जयपुर. राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. वैशाली नगर में डॉक्टर के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने मकान के ताले तोड़कर 9 लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए के सोने—चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सामने की तरफ पड़ोस के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं.
चोरी की वारदात वैशाली नगर में रहने वाली डॉक्टर शालिनी गर्ग के घर (theft in doctor house in Jaipur) पर हुई. चोर मकान की पहली मंजिल में घुस अलमारी में रखे 9 लाख रुपए कैश, गले का हार, कुंडल, कान के बुंदे, सोने की चैन, घड़ी, डायमंड की दो बैंगल्स सहित अन्य सामान चुरा ले गए. चोरी की वारदात के बाद के दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.