राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ उड़ाए 3.50 लाख, CCTV में कैद हुई घटना - jaipur news

जयपुर के त्रिमूर्ति सर्किल के सामने चोरों ने एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर 3 लाख 50 हजार रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

thieves stolen 3.50 rupees, incident in CCTV, मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए 3.50

By

Published : Oct 25, 2019, 9:34 AM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर मेडिकल स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोर ने एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर 3 लाख 50 हजार रुपये चुरा लिए. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ चोर ने उड़ाए 3.50 लाख

मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति सर्किल के गोविंद मार्ग पर विनय मेडिकल स्टोर पर बुधवार रात एक शातिर चोर ने स्टोर का ताला तोड़कर गल्ले से करीब साढ़े 3 लाख रुपये, कीमती दवाइयां, चांदी की मूर्तियां चुराकर ले गए. शातिर चोर ने चोरी की वारदात को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि व्यस्ततम इलाके में भी किसी को भनक तक नहीं लगी.

अगले दिन सुबह जब मेडिकल स्टोर का मालिक ओमप्रकाश सैनी दुकान खोलने आए तो वारदात का पता चला. मेडिकल स्टोर में सामान बिखरा पड़ा मिला और गल्ले में रखी नकदी भी गायब थी. ऐसे में पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पढ़ेः जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, फिर निशाने पर आया राजस्थान का ट्रक ड्राइवर, दस दिन के भीतर दूसरी घटना

वहीं, चोरी की पूरी वारदात मेडिकल स्टोर के एक कोने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर साफ तरह से नजर आ रहा है कि कैसे वो शातिराना तरीके से अपने मंसूबों में कामयाब हुआ. चोर ने गल्ले में रखी तीन लाख 50 हजार रुपये की नकदी, चांदी की मूर्ति और कीमती दवाइयों पर बड़ी आसानी से हाथ साफ कर फरार हो गया. हालांकि चोर ने मुंह पर सफेद कपड़ा बांधकर चोरी को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details