राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिस अपार्टमेंट में रहते डीसीपी वेस्ट, उसी में 4 फ्लैटों के टूटे ताले - crime in jaipur

राजधानी में चोरों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात चोरों ने सुफल अपार्टमेंट में धावा बोलदिया और 4 फ्लैट्स के ताले तोड़ डाले. जहां से चोर सिर्फ अधिवक्ता एके जैन के कार्यालय पर ही हाथ साफ कर पाये. वहीं अपार्टमेंट से महज 200 मीटर की दूरी पर ही बनीपार्क पुलिस थाना है.

theft in lawyer house jaipur, जयपुर में चोरी

By

Published : Aug 5, 2019, 4:03 PM IST

जयपुर. राजधानी के बनीपार्क थाने इलाके में स्थित सुफल अपार्टमेंट को देर रात चोरों ने निशाना बनाया. जहां बिल्डिंग के 4 फ्लैटों को शातिरों ने धावा बोलते हुए ताले तोड़े. हालांकि चोरो ने सिर्फ वरिष्ठ अधिवक्ता एके जैन के ही कार्यालय में ही हाथ साफ किए. जहां से चोर नगदी, पिस्टल और दस्तावेज लेकर पार हो गए. बनीपार्क पुलिस थाने से महज 200 मीटर की ही दूरी पर स्थित सुफल अपार्टमेंट में चोरों ने निशाने पर लिया. चोरों ने एक के बाद एक चार फ्लैटों के ताले तोड़े.

जिस अपार्टमेंट में रहते डीसीपी वेस्ट, उसी में 4 फ्लैटों के टूटे ताले

पढ़े- जम्मू-कश्मीर समेत लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से क्या होगा, जानिए

हालांकि तीन फ्लैटों में शातिर चोरों ने सिर्फ ताले ही चटकाए लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता एके जैन के कार्यालय को खासतौर पर निशाना बनाया. जहां से चोरों ने 70 हजार की नगदी के साथ, पिस्टल व उसके लाइसेंस दस्तावेज और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजो पर हाथ साफ कर गए. वहीं अलसुबह जब किसी कर्मचारी ने कार्यालय का ताला टूटा देख अधिवक्ता को सूचना दी. जिसके बाद अधिवक्ता एके जैन मौके पर पहुंचे तो कार्यालय का सामान बिखरा हुआ पाया. अलमारियों के लॉकर के साथ कई अन्य लॉकरों के ताले टूटे हुए दिखे. ऐसे में अधिवक्ता ने तुरंत बनीपार्क थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाएं.

आपको बता दें कि इसी अपार्टमेंट में ऊपरी तल पर डीसीपी विकास शर्मा रहते है और उन्ही के निचे वाले कमरे को चोरों ने निशाना बनाया. चौंकाने वाली बात ये है कि महज पुलिस थाने से 200 मीटर की दूरी पर यह घटना को अंजाम दिया गया. इसी से अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि चोरों में पुलिस का कितना ख़ौफ़ रह गया है. चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके हैं कि राजधानी में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details