जयपुर.राजधानी माणक चौक थाना इलाके में चोरी का एक नया मामला सामने आया है. 2 बदमाश एक ज्वेलरी शॉप में घुसे और सेल्समैन को बातों में उलझा कर 6 लाख रुपए की कीमत के कंगन चुरा कर फरार हो गए. बदमाशों के दुकान से जाने के बाद जब सेल्समैन ने जेवरात संभाले तब जाकर उसे चोरी की वारदात का पता चला. इसके बाद सेल्समैन जुगल किशोर पाठक ने माणक चौक थाने में 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ जेवरात चुराकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है.
जेवरात खरीदने के बहाने से वारदात को दिया अंजाम
शनिवार शाम को जोहरी बाजार स्थित दुकान नंबर 219 में दो व्यक्ति जेवरात खरीदने के बहाने अंदर घुसे. जिसमें से एक व्यक्ति ने टोपी पहन रखी थी तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. दुकान के अंदर घुसते ही दोनों व्यक्तियों ने सेल्समैन को पेंडेंट सेट दिखाने के लिए कहा. इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने सेल्समैन को सोने के कंगन दिखाने के लिए कहा और सेल्समैन ने 16 कंगन की ट्रे उनके सामने लाकर रख दी. इसके बाद दोनों व्यक्ति ट्रे में से कंगन को उठाकर देखने लगे और सेल्समैन को सोने का हार दिखाने के लिए कहा. जैसे ही सेल्समैन सोने का हार काउंटर में से निकालने के लिए नीचे झुका उसी दौरान वह दोनों व्यक्ति दुकान पर से चले गए.
यह भी पढ़ें- Theft case in Jaipur five star hotel: शातिर चोर जयेश ने 2003 में मुंबई के होटल से पहली बार लैपटॉप चुराया था..राजधानी जयपुर में कर चुका है 4 वारदात
6 लाख रुपए के 10 कंगन गायब
दोनों व्यक्तियों के जाने के बाद जब सेल्समैन ने ट्रे संभाली तो उसमें 10 कंगन जिनकी कीमत 6 लाख रुपए है वह गायब मिले. सेल्समैन ने दुकान के बाहर जाकर उन दोनों व्यक्तियों को काफी ढूंढा लेकिन वह कहीं भी नजर नहीं आए. इसके बाद सेल्समैन ने फोन कर वारदात की जानकारी दुकान मालिक रामानुज अग्रवाल को दी. दुकान मालिक ने जब दुकान पर आकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो दोनों बदमाश सोने के कंगन अपनी जेब और बैग में रखते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- Alwar News : चोरी करते पकड़ाया चोर, लोगों ने जमकर की धुनाई...देखें वीडियो
वारदात गिरोह के शामिल होने की आशंका
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. गौरतलब है कि 25 नवंबर को मानसरोवर थाना इलाके में भी इसी तरह से सर पर टोपी पहने और चेहरे पर मास्क लगाए दो बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना (Theft In Jaipur Jewelery Shop) बनाते हुए 6.50 लाख रुपए के जेवरात चुराए थे. ऐसे में पुलिस दोनों वारदातों में एक ही गिरोह के शामिल होने की आशंका जता रही है.