जयपुर.राजधानी में करधनी थाना इलाके में कॉनकोर कनकपुरा कंटेनर डिपो से एल्यूमीनियम स्क्रैप का भरा हुआ कंटेनर चोरी हो गया है. चोरी हुए स्क्रैप का अनुमानित मूल्य 58 लाख रुपए है. इस वारदात को लेकर फरीदाबाद निवासी भगवान दान देवल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हैं जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से एल्यूमीनियम स्क्रैप से (aluminum theft in jaipur) भरा हुआ एक कंटेनर ट्रेन के जरिए 22 मई को कनकपुरा स्थित कॉनकोर कंटेनर डिपो लाया गया था. कंटेनर को डिपो से ट्रांसपोर्टर की मदद से फरीदाबाद की एक फैक्ट्री में पहुंचाना था.
कंटेनर के डिपो में पहुंचने के बाद कंपनी के कस्टम हाउस एजेंट ने कंटेनर का कस्टम क्लियरेंस करवाया. जिलके बाद कंटेनर को डिपो से बाहर निकलवाने के लिए गेट पास बनवाया गया, साथ ही तमाम दस्तावेजों को जमा करवाया गया. कस्टम हाउस एजेंट जब गेट पास लेने के लिए डिपो के ऑफिस गया, तो उसे गेट पास नहीं मिला. इस पर डिपो के कर्मचारियों से निवेदन कर के गेट पास की प्रतिलिपि ली गई. जिसके बाद गेट पास की प्रतिलीपी को ट्रांसपोर्टर को दिया गया और उसे कंटेनर डिपो से फैक्ट्री तक पहुंचाने के लिए कहा गया.