राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्यापारी का 30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी, ड्राइवर और नौकरानी पर शक

जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में एक मकान में चोरी हो गई. चोरों ने घर में रखा 30 लाख रुपए से भरा बैग भी चोरी हो गया. इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. मकान मालिक ने अपने ड्राइवर और नौकरानी पर चोरी का शक जाहिर किया (Jaipur Police searching suspects of theft) है.

Rs 30 lakh theft in Jaipur
व्यापारी का 30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी, ड्राइवर और नौकरानी पर शक

By

Published : Sep 15, 2022, 4:00 PM IST

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक व्यापारी का 30 लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Rs 30 lakh theft in Jaipur) है. व्यापारी के ड्राइवर और नौकरानी पर बैग चुराकर ले जाने का शक जाहिर किया गया है. इस संबंध में पुलिस की जांच जारी है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि हनुमान नगर विस्तार निवासी व्यापारी मोहन लाल चौधरी 7 सितंबर को ही विदेश यात्रा पर गए हैं. घर पर उनका भांजा महेंद्र सिंह मौजूद है, जो बुधवार शाम 7 बजे के करीब छत पर टंकी देखने के लिए गया, तो उसे मोहन लाल के कमरे के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ और कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला. इस पर महेंद्र ने अपने मामा मोहन लाल को व्हाट्सएप कॉल कर चोरी की जानकारी दी. मोहन लाल ने कमरे के स्टोर में बनी अलमारी में रखे 30 लाख रुपए से भरे एक काले बैग को देखने के लिए कहा.

पढ़ें:अलवर : मैरिज गार्डन से 7 लाख के जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी...

जब महेंद्र ने अलमारी को खंगाला, तो उसे वह बैग गायब मिला. वहीं मोहन लाल के विदेश जाने के अगले दिन ही उनका ड्राइवर सत्येंद्र यादव और नौकरानी मोनिका भी अपने-अपने गांव चले गए. ड्राइवर सत्येंद्र और नौकरानी मोनिका को इस बात की जानकारी थी कि मोहन लाल के कमरे में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ है. ऐसे में सत्येंद्र और मोनिका पर 30 लाख रुपए से भरा बैग चुरा कर ले जाने का शक जताया जा रहा है. पुलिस ने सत्येंद्र व मोनिका की तलाश शुरू कर दी है. 30 लाख रुपए से भरे बैग के अलावा और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी जानकारी मोहन लाल के जयपुर आने के बाद ही हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details