जयपुर.राजधानी जयपुर में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को शहर के बीचोंबीच एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई. चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रुपए और जेवरात चोरी कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल शहर के गणेशपुरी खातीपुरा रोड स्थित विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स पर शातिर चोरों ने धावा बोला. चोर शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर गए. घटना का पता उस वक्त चला जब राह चलते लोगों की नजर दुकान पर पड़ी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. हालांकि पुलिस को अभी तक चोरों के बारे में सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है.