जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रभावी गश्त का दावा कर रही है, लेकिन इसी गश्त के बीच बदमाश मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 5 दिन के अंदर लाखों रुपए कीमत के मोबाइलों को छीन कर भागने की वारदातें हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात खिरनी फाटक झोटवाड़ा निवासी दुर्गेश अपने घर के दरवाजे के पास मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए बदमाश झपट्टा मार कर हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए. अचानक हुई इस घटना से पीड़ित चिल्लाने लगा. जिससे परिजन और आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन तब तक आरोपी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में फरार हो गए. जिसकी रिपोर्ट झोटवाड़ा थाने में दर्ज करवाई गई है.
कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात कर्मचारी से भी छीन कर ले गए मोबाइल
इससे पहले बदमाश कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात कर्मचारी सहित अन्य के हाथ से भी मोबाइल छीन कर ले गए. घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है, लेकिन पुलिस मोबाइल बरामद नहीं कर पाई. जानकारी के अनुसार सचिवालय में नियुक्त कर्मचारी संजय कुमार बैरवा की ड्यूटी कोविड-19 की व्यवस्था में लगाई गई थी. वह अपने घर से ऑफिस जा रहा था. पुलिस मुख्यालय से आगे टोंक रोड पर पहुंचा तो इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए दो बदमाश हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए. दोनों बदमाश पुलिस के पकड़ में नहीं आ पाए. जिसकी रिपोर्ट ज्योति नगर थाने में दर्ज करवाई गई है.
इसी प्रकार बेखौफ बदमाश एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए. पीयूष नाम का युवक रात के समय डायग्नोस्टिक सेंटर के पास मोबाइल से बात करता हुआ घूम रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए दो बदमाश हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए. पीड़ित युवक ने चिल्लाना शुरू किया तो आवाज सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे.