राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Theft in Jaipur: राजधानी में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, सूने मकान से लाखों का सामान उड़ाया - Jaipur police latest news

राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सांगानेर थाना (Sanganer Police Station) इलाके में मंगलवार देर रात चोरों ने नागरिक नगर में एक सूने मकान से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और लाखों रुपए की कीमत की ब्रांडेड घड़ियां व नकदी चुरा ली.

Rajasthan crime news
Theft cases In jaipur Rajasthan

By

Published : Dec 1, 2021, 10:39 AM IST

जयपुर.राजधानी में चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. बीते कुछ दिनों से राजधानी में चोरी की वारदातों में इजाफा (Significant Increase In Theft Incidents) देखने को मिला है. पुलिस अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है. जिसके चलते चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और आमजन में पुलिस के प्रति काफी असंतोष देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Theft In Rajasthan : शातिर चोर ने जयपुर और उदयपुर के 5 सितारा होटलों को बनाया निशाना, करोड़ों का माल किया पार

सूने मकान को बनाया निशाना

जयपुर (Jaipur) में चोरी का एक नया मामला सामने आया है. सांगानेर थाना (Sanganer Police Station) इलाके में जहां चोरों ने नागरिक नगर में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और लाखों रुपए की कीमत की ब्रांडेड घड़ियां व नकदी चुरा ली. वारदात को लेकर दयाराम चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें - दिनदहाड़े चोरी : घर में नहीं था कोई...मौका देख सोने के जेवरात ले चपंत हुए चोर, जल्दबाजी में छोड़ गए चांदी के आभूषण

जांच में जुटी पुलिस

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि जिस मकान में चोरी हुई है. वह मकान उनकी बहन का है जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गई हुई है. मकान सूना देखकर मंगलवार देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर मकान के ताले तोड़ अंदर घुसे और अलमारी व लॉकर को तोड़कर तकरीबन 2 लाख रुपए की कीमत के जेवरात, 70 हजार रुपए नकद व तकरीबन 2.50 लाख रुपए की कीमत की ब्रांडेड घड़ियां चुरा कर ले गए.

फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details