राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 2 करोड़ के जेवरात चोरी का मामला: आरोपी गिरफ्तार, बिजनेस में नुकसान होने पर रची थी साजिश - ETV Bharat Rajasthan news

राजधानी जयपुर में करोड़ों के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी मोहम्मद वसीम (Theft case of Jems worth 2 crores in Jaipur) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी किए गए 23 किलो के जेवर बरामद किए गए हैं.

Jaipur jewellery theft case
जयपुर में 2 करोड़ के जवाहरात चोरी का मामला

By

Published : Aug 7, 2022, 8:04 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और डीएसपी नॉर्थ टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करोड़ों के जेवर चोरी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में रविवार को 1 आरोपी मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार (Theft case of Jems worth 2 crores in Jaipur) किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 23 किलो नगीने, माणक, पन्ना, नीलम के जवाहरात बरामद किए हैं.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित एक जेवर की गद्दी पर 2 करोड़ रुपये के डायमंड, नगीना, नीलम, पन्ना के नकबजनी के मामले में नार्थ स्पेशल टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सफलता हालिस की है. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए नकबजनी करने वाले एक आरोपी मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया 23 किलोग्राम नगीना, नीलम, पुखराज माणक, पन्ना के जवारात बरामद किए हैं. जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जयपुर में 2 करोड़ के जवाहरात चोरी का मामला

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और करीब 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की. जांच में सामने आया कि गद्दी पर काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों की मिलीभगत से आरोपी वसीम ने रेकी कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था. रेकी करने के लिए उसने अपने एक साथी को लगाया और जेवरात की गद्दी में सेंध लगाने की साजिश रची.

पढ़ें. नगीनों की गद्दी पर हुई चोरी का खुलासा...6 गिरफ्तार, 1 करोड़ के जेवरात बरामद

पुलिस ने बताया कि गद्दी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. आरोपी ने उन्हें ऊपर किया और कटर मशीन से ताले काटकर तैयार माल को चुराकर फरार हो गए. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पहले कई बिजनेस संचालित कर चुका था. लेकिन सभी बिजनेस बंद हो गए. इसके चलते आरोपी पर लाखों रुपये का कर्जा हो गया था. इस कर्ज को चुकाने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की साजिश रची. आरोपी चोरी के माल को हैदराबाद ले जाने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही नॉर्थ जिले की स्पेशल टीम को आरोपी के बारे में सूचना मिल गई. सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी मोहम्मद वसीम को आदर्श नगर इलाके से दबोच लिया.

पुलिस के मुताबिक अभी दो फरार चल रहे हैं. आरोपी से पूछताछ में शामिल अन्य साथियों की तलाश (One Accused arrested in Jaipur jewellery theft case) में जुट गई है. बता दें कि 24 जुलाई की रात को ब्रह्मपुरी थाना इलाके के माउंट रोड स्थित जेवरात की गद्दी पर नकबजनी की वारदात हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details