जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और डीएसपी नॉर्थ टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करोड़ों के जेवर चोरी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में रविवार को 1 आरोपी मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार (Theft case of Jems worth 2 crores in Jaipur) किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 23 किलो नगीने, माणक, पन्ना, नीलम के जवाहरात बरामद किए हैं.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित एक जेवर की गद्दी पर 2 करोड़ रुपये के डायमंड, नगीना, नीलम, पन्ना के नकबजनी के मामले में नार्थ स्पेशल टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सफलता हालिस की है. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए नकबजनी करने वाले एक आरोपी मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया 23 किलोग्राम नगीना, नीलम, पुखराज माणक, पन्ना के जवारात बरामद किए हैं. जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और करीब 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की. जांच में सामने आया कि गद्दी पर काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों की मिलीभगत से आरोपी वसीम ने रेकी कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था. रेकी करने के लिए उसने अपने एक साथी को लगाया और जेवरात की गद्दी में सेंध लगाने की साजिश रची.