जयपुर.राजधानी में चोर लगातार सूने मकानों को निशाना (Theft Case in Jaipur) बनाने में लगे हुए हैं और सोमवार को चोरों ने करणी विहार थाना इलाके में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर और नगदी चुरा ली. चोरी के संबंध में सिरसी रोड निवासी पवन कुमार शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित परिवार सहित एक शादी में शामिल होने बीकानेर गया हुआ था. इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने नगदी, जेवरात और अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया. 20 फरवरी को पीड़ित को उसके भांजे ने फोन कर मकान के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा होने की सूचना दी. जिस पर पीड़ित बीकानेर से जयपुर पहुंचा और सामान संभाला तो देखा कि चोर सभी कमरों के ताले और अलमारियों के लॉकर तोड़कर 7.65 लाख रुपए की कीमत के 15 तोला सोने के आभूषण, 15 हजार रुपए नगद और अन्य सामान चुरा कर ले गए.