जयपुर.राजधानी में सूने मकानों में चोरी की वारदातें (Theft Case in Jaipur) थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को राजधानी के विद्याधर नगर, बजाज नगर और सोडाला थाने में चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी का पहला मामला विद्याधर नगर थाने में खंडेलवाल टावर निवासी विशाल चौधरी ने दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि चोरी के बाद चोर ने एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मंगलवार शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक उनके फ्लैट पर कोई भी मौजूद नहीं था. इस दौरान चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़ 17 लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी कर लिया. जब रात 8 बजे पीड़ित घर पहुंचा तब उसे चोरी की वारदात के बारे में पता चला. परिवार के सदस्यों ने जब फ्लैट के आसपास तलाश की तो बैग फ्लैट के बाहर गमले के पास पड़ा हुआ मिला. बैग से 13 लाख रुपए गायब मिले. वहीं, बैग के अंदर मौजूद एक हिडन जेब में बाकी के 4 लाख रुपए सुरक्षित मिले.
पढ़ें-Theft cases in Jaipur: पुराने मकान को डॉग्स के भरोसे छोड़ नए घर में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ
चोर ने छोड़ा धमकी भरा पत्र: इसके साथ ही बैग में पुलिस को एक धमकी भरा पत्र भी मिला है जिसमें पीड़ित के रिश्तेदार श्रवण चौधरी का नाम लिखा हुआ है. साथ ही पत्र में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर पीड़ित और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी लिखी गई है. पीड़ित का अपने रिश्तेदार श्रवण चौधरी से पिछले काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है जिसके चलते पूर्व में भी श्रवण की ओर से पीड़ित के परिवार को धमकी दी जा चुकी है. पत्र में चोरी की वारदात 4 व्यक्तियों से करवाए जाने की बाद भी लिखी गई है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और श्रवण व उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
खिड़की की ग्रिल तोड़ अंदर घुसे चोर: चोरी का दूसरा मामला बजाज नगर थाने में अनीता कॉलोनी निवासी अनन्या अग्रवाल ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मंगलवार दोपहर 3 बजे उनके पड़ोस में ही रहने वाली बुआ किसी काम से मकान पर ताला लगाकर बाहर गई थी और जब 4 बजे वापस लौटी तो बाहर के कमरे की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली. जब मकान के अंदर जाकर सामान संभाला तो पता चला कि चोर मकान के अंदर अलमारियों के ताले तोड़कर तकरीबन 2.50 लाख के जेवरात और 1.50 लाख रुपए कैश चुरा कर ले गए. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर चोरी की सूचना दी गई और बजाज नगर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.
गांव गया परिवार चोरों ने किया सामान पार: चोरी का तीसरा मामला सोडाला थाने में नंदपुरी विस्तार निवासी मुकेश कुमार मेघवाल ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित मंगलवार को परिवार सहित गांव गया हुआ था और किराएदार के काम पर जाने के बाद मकान सूना होने पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मकान के ताले तोड़ घर में रखे 1 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और 60 हजार रूपए नगद चुरा लिए. इसके साथ ही चोर मकान से अनेक इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य सामान भी चुरा कर ले गए. देर रात जब किराएदार काम से वापस लौटा तब जाकर चोरी की वारदात का पता चला. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.