राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Theft Case in Jaipur : जयपुर में बढ़ रही चोरी की वारदातें, पुलिस की आमजन से SOP की पालना की अपील - Standard operating procedure

राजधानी जयपुर में वाहन और सूने मकानों में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जयपुर पुलिस ने आमजन से चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एक एसओपी (Standard operating procedure) का पालन करने की अपील की है.

Jaipur Police appeal to public
Jaipur Police appeal to public

By

Published : Jan 12, 2022, 4:16 PM IST

जयपुर. राजधानी में चोर लगातार सूने मकानों और इसके साथ ही वाहनों को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं. पुलिस ने नकबजनी और वाहन चुराने वाली कई गैंग का पर्दाफाश भी किया है लेकिन इसके बावजूद भी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए अब जयपुर पुलिस ने आमजन से एक एसओपी की पालना करने की अपील (Jaipur Police appeal to public) की है. जयपुर पुलिस की ओर से चलाई जा रही सजग पड़ोसी योजना के तहत लोगों को चोरी की वारदात से बचने के लिए अपनाई जाने वाली एसओपी (Standard operating procedure) के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि इस एसओपी को अपनाकर चोरी की वारदातों को काफी हद तक टाला जा सकता है.

एसओपी के तहत करें इन चीजों का पालन

राजधानी जयपुर में सर्वाधिक वाहन चोरी और सूने मकानों में चोरी की वारदातें ईस्ट जिले में घटित हो रही है. जिसे देखते हुए डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने आमजन से चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एक एसओपी का पालन करने की अपील (Jaipur Police appeal to public) की है. एसओपी के तहत यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी काम से मकान सूना छोड़कर शहर से बाहर जा रहा है तो वह व्यक्ति सबसे पहले अखबार डालने वाले हॉकर को घर में अखबार डालने से मना करके जाए. किसी भी घर में लगा अखबारों का ढ़ेर देख कर चोर बड़ी आसानी से पता लगा लेते हैं कि घर में कोई भी नहीं है और फिर उसी मकान को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

पढ़ें- Mobile Snatching in Jaipur : साइकिल से जा रही महिलाओं के मोबाइल छीनकर भागे कार सवार बदमाश

इसके साथ ही एसओपी के तहत घर की सुरक्षा में लोगों को सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने के लिए कहा गया है. ऐसा सीसीटीवी कैमरा जिसका एक्सेस व्यक्ति अपने मोबाइल पर ले सके उसे घर की सुरक्षा में लगाने की अपील की गई है. इसके साथ ही संबंधित थाने के बीट कांस्टेबल को शहर से बाहर जाने की सूचना देने और हो सके तो प्राइवेट गार्ड को घर की सुरक्षा में तैनात करके जाने की अपील भी की गई है.

पुलिस का दावा गश्त बढ़ाकर और सख्ती कर रोकेंगे वारदात

राजधानी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों का यह दावा है कि राजधानी में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अपनी गश्त व्यवस्था को पहले की तुलना में और भी ज्यादा मजबूत करेगी. इसके साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां पर सर्वाधिक चोरी की वारदात घटित हो रही हैं वहां पर पुलिस की ओर से विशेष निगरानी रखी जाएगी और सख्ती बरती जाएगी. इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों का यह भी दावा है कि वाहन चुराने वाली अनेक गैंग के शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है और हाल ही में वाहन चोरी की जो वारदातें हुई हैं उनका भी जल्द खुलासा पुलिस करेगी. वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने आमजन से दुपहिया वाहनों में फ्रंट व्हील लॉक और चौपहिया वाहनों में स्टेरिंग लॉक लगाने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details