जयपुर.राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर एक के बाद एक सूने मकानों (Theft In A Deserted House In Jaipur) को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. चोरी का ताजा मामला सामने आया है मुहाना थाना इलाके से जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और रसोई के सामान पर हाथ साफ (Theft Case In Jaipur) कर दिया. इस संबंध में केसर चौराहा स्थित नारायण सरोवर निवासी तन्मय कोठीवाल ने मुहाना थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित बुधवार को अपने एक मित्र के घर कार्यक्रम में शामिल होने भांकरोटा गया हुआ था. जब आज सुबह 6 बजे पीड़ित वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. पीड़ित तन्मय कोठीवाल ने बताया की जब आज सुबह वह अपने घर लौटे तो मेन गेट पर लगा हुआ ताला और सेंट्रल लॉक टूटा हुआ मिला. जब उन्होंने मकान के अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों में सामान अस्त-व्यस्त मिला. चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी तकरीबन 40 हजार रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए.
साथ ही चोरों ने कमरे में रखा एक लैपटॉप, एलईडी टीवी और रसोई से दो गैस सिलेंडर, स्टोव बर्नर, पानी की मोटर आदि सामान चुरा लिया. जिस पर पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर फोन कर चोरी की सूचना दी. सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है. इससे पूर्व भी कुछ माह पहले पीड़ित के मकान को चोरों ने निशाना बनाया था और इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य सामान चुराया था.