राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Theft Case In Jaipur : सूने मकानों पर चोरों की नजर, एक ही दिन में तोड़े कई घरों के ताले

राजधानी जयपुर में चोरों की नजर सूने पड़े मकानों पर है. चोरों ने बुधवार को शहर के कई स्थानों पर चोरी (Theft Case In Jaipur) की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने अलग-अलग स्थान से लाखों रुपए नगद और गहनों पर हाथ साफ किया है.

Theft Case In Jaipur
सूने मकानों पर चोरों की नजर

By

Published : Feb 17, 2022, 10:49 AM IST

जयपुर.राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर एक के बाद एक सूने मकानों (Theft In A Deserted House In Jaipur) को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. चोरी का ताजा मामला सामने आया है मुहाना थाना इलाके से जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और रसोई के सामान पर हाथ साफ (Theft Case In Jaipur) कर दिया. इस संबंध में केसर चौराहा स्थित नारायण सरोवर निवासी तन्मय कोठीवाल ने मुहाना थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित बुधवार को अपने एक मित्र के घर कार्यक्रम में शामिल होने भांकरोटा गया हुआ था. जब आज सुबह 6 बजे पीड़ित वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. पीड़ित तन्मय कोठीवाल ने बताया की जब आज सुबह वह अपने घर लौटे तो मेन गेट पर लगा हुआ ताला और सेंट्रल लॉक टूटा हुआ मिला. जब उन्होंने मकान के अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों में सामान अस्त-व्यस्त मिला. चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी तकरीबन 40 हजार रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए.

सूने मकानों पर चोरों की नजर

साथ ही चोरों ने कमरे में रखा एक लैपटॉप, एलईडी टीवी और रसोई से दो गैस सिलेंडर, स्टोव बर्नर, पानी की मोटर आदि सामान चुरा लिया. जिस पर पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर फोन कर चोरी की सूचना दी. सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है. इससे पूर्व भी कुछ माह पहले पीड़ित के मकान को चोरों ने निशाना बनाया था और इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य सामान चुराया था.

पढ़ें : Theft Case in Jodhpur: सूने मकानों से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

शादी में गया परिवार चोरों ने किया सामान पार :राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में चोरों ने हनुमान नगर (Jaipur Crime News) विस्तार में एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चुरा लिए. इस संबंध में हनुमान नगर विस्तार निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित एक शादी में शामिल होने परिवार सहित नागौर गया हुआ था और पीछे से मकान सूना देख चोरों ने मकान के ताला तोड़कर 2.50 लाख रुपए नगद और 2 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए.

पढ़ें : Theft Case In Banswara : किराना शॉप में 1 साल में पांचवीं बार चोरी, इस बार सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इसी प्रकार से राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में चोरों ने एक कपड़ा फैक्ट्री को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का कपड़ा, नकदी और एक मारुति वैन चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं राजधानी के भांकरोटा और वैशाली नगर थाना इलाके में भी चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया है. जयपुर शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने लोगों को परेशान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details