जयपुर.सावों का सीजन शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से राजधानी जयपुर में मैरिज गार्डन से नकदी और जेवरात चुराने वाली गैंग सक्रिय (Theft Case in Jaipur) हो गई है. शुक्रवार को गैंग के सदस्यों ने तीन अलग-अलग मैरिज गार्डन में वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकदी और जेवरात से भरे हुए बैग चुराने की वारदातों को अंजाम दिया है. गैंग के सदस्य तीन से चार की संख्या में मैरिज गार्डन में घूम कर पहले रैकी किया करते हैं और ऐसे व्यक्ति को अपना शिकार बनाते हैं जिसके पास कोई बैग मौजूद हो.
बैंक्वेट हॉल से चुराया दुल्हन के पिता का बैग: गैंग के सदस्यों ने शुक्रवार देर रात झोटवाड़ा थाना इलाके के सिरसी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन के बैंक्वेट हॉल से दुल्हन के पिता का बैग चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. दुल्हन के पिता किसी रस्म में शामिल होने के लिए वैद्य को कुर्सी पर रखकर स्टेज पर चले गए और इसी दौरान गैंग के सदस्यों ने बैग को चुरा लिया. चोरी हुए बैंक में 2.50 लाख रुपए नकद और तकरीबन 3 लाख रुपए के जेवरात मौजूद थे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक बैग लेकर तेजी से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया. आरोपी के साथ ही दो अन्य युवक भी मैरिज गार्डन से तेजी से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पीड़ित ने झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
पढ़ें- Theft In Deserted House: नहीं थम रहा चोरों का आतंक, अलवर में सूने मकान से उड़ाए लाखों के जेवर और नगदी
महिला का बैग चुरा ले गए बदमाश: मैरिज गार्डन से बदमाशों की ओर से बैग चुरा कर ले जाने की दूसरी वारदात करधनी थाना इलाके में स्थित नारायण पैलेस मैरिज गार्डन में घटित हुई है. जहां टीके की रस्म के दौरान बदमाशों ने नकदी और जेवरात से भरा बैग चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. टीके की रस्म से पहले मंजू नामक महिला बैग को अपने पास ही रख कर गर्म कपड़े पहनने लगी. तभी नजर बचाकर दो युवक बैग उठाकर वहां से भाग निकले.
युवकों को बैग उठाकर भागता देख महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक युवक मैरिज गार्डन से बाहर निकल गलियों में ओझल हो गए. बदमाशों की ओर से जो बैग चुरा कर ले जाया गया उसमें 1.35 लाख रुपए नकद और 2.50 लाख रुपए के जेवर मौजूद थे. इसके बाद महिला के भाई ने करधनी थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
बदमाश चुरा ले गए 5 लाख रुपए से भरा बैग: मैरिज गार्डन से बैग चोरी होने का तीसरा मामला वैशाली नगर थाना इलाके के क्वींस रोड स्थित केसरी बाग मैरिज गार्डन में घटित हुआ है. जहां बदमाश मैरिज गार्डन के बैंक्विट हॉल से 5 लाख रुपए से भरा बैग चुरा कर फरार हो गए. पीड़ित बैग को अपने पास ही कुर्सी पर रखकर बैठा हुआ था और तभी बदमाश नजर बचाकर बैग उठाकर भाग निकले. पीड़ित ने अपने परिवार के सदस्य के साथ मिलकर मैरिज गार्डन में बैग की काफी तलाश की और बैग नहीं मिलने पर वैशाली नगर थाने पहुंच बैग चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.