जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन से दुल्हन का डायमंड सेट और लाखों रुपए की नकदी से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला (Theft Case in Jaipur) सामने आया है. इस संबंध में सीकर निवासी शंकर लाल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को परिवादी की बेटी का शादी समारोह केसर बाग मैरिज गार्डन में आयोजित किया जा रहा था. मैरिज गार्डन में बने एक कमरे में दुल्हन का तकरीबन 15 लाख रुपए की कीमत का डायमंड सेट और 5.25 लाख रुपए नकद एक बैग में रखे हुए थे. परिवार के तमाम लोग शादी की विभिन्न रस्मों में व्यस्त थे और इसी दौरान मौका पाकर चोर ने कमरे में रखा हुआ बैग चुरा लिया.
शादी के दौरान जब दुल्हन को डायमंड सेट देने के लिए परिवार के एक सदस्य को कमरे से बैग लाने के लिए भेजा गया तब बैग कमरे में नहीं मिला. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने मैरिज गार्डन में बने हुए तमाम कमरों में बैग को तलाशा लेकिन बैग कहीं भी नहीं मिला. इसके बाद परिवादी ने वैशाली नगर थाने पहुंच बैग चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और मैरिज गार्डन के अंदर और बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही मैरिज गार्डन के स्टाफ और कैटरिंग स्टाफ से भी बैग के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.