जयपुर.राजधानी में चोरों का आतंक लगातार कायम है और चोर एक के बाद एक सूने मकानों को अपना निशाना (Day robbery case in Jaipur) बनाने में लगे हुए हैं. गुरुवार को राजधानी के प्रताप नगर, करणी विहार, जवाहर सर्किल और मानसरोवर थाना इलाके में चोरों ने सूने मकानों को निशाना (Theft by targeting deserted houses in jaipur) बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुराने की वारदात को अंजाम दिया है.
सूना मकान देखकर की उड़ाए लाखों :चोरी का पहला मामला जवाहर सर्किल थाने में सुंदर नगर निवासी राज महावीर सिंह ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित किसी काम से बाजार गया था और इस दौरान मकान सूना देखकर दिनदहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित जब शाम को वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा देख उसे चोरी की वारदात का पता चला. चोर मकान के अंदर सभी अलमारियों के ताले तोड़ 1.25 लाख रुपए नकद और तकरीबन 4.50 लाख रुपए के जेवरात चुराकर ले गए. फिलहाल पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.
मकान के ताले तोड़कर नकदी और गहनों पर किया हाथ साफ
दूसरा मामला प्रताप नगर थाने में विद्यानगर जगतपुरा निवासी अनीता मीणा ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि अनीता दोपहर में किसी परिचित से मिलने उसके घर गई थी और तभी पीछे से मकान सूना देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़कर 1.50 लाख रूपए नकद और तकरीबन 3 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए. अनीता जब शाम को वापस घर लौटी तब मकान के ताले टूटे हुए मिले. इसके बाद अनिता ने पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.