राजस्थान

rajasthan

चांदपोल बाजार में दूसरी तरफ स्मार्ट रोड का काम शुरू, तय समय में काम पूरा होने का व्यापारियों में उम्मीद

By

Published : Feb 10, 2020, 9:51 PM IST

जयपुर के परकोटे की रोड को स्मार्ट बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन ये कार्य काफी धीमी गति से चल रहा था. जिसकी वजह से एक बार फिर से चांदपोल में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. 15 जनवरी से चांदपोल में दूसरी तरफ का काम भी शुरू कर दिया गया है. जिसको लेकर व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार काम सही समय में पूरा हो जाएगा.

smart city project, जयपुर की खबर
परकोटे को स्मार्ट बनाने का काम धीमी गति से चालू

जयपुर.राजधानी के परकोटे में स्मार्ट रोड बनने का काम कछुए की चाल से भी धीमा चल रहा है. बीते 8 महीने में चांदपोल में एक तरफ भी स्मार्ट रोड का काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, अब 15 जनवरी से दूसरी तरफ का काम शुरू कर दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर चांदपोल में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

परकोटे को स्मार्ट बनाने का काम धीमी गति से चालू

राजधानी के परकोटे की 9 रोड को स्मार्ट रोड बनाया जाना है. लेकिन, उनमें से अभी महज एक किशनपोल बाजार रोड का काम ही पूरा हो पाया है. जबकि बीते साल जनवरी में यूटिलिटी डक्ट डालने के साथ चांदपोल बाजार स्मार्ट रोड का काम शुरू हुआ था. हालांकि इसमें कई बार रुकावटें आई और आखिर में 28 मई से रोड बनाने का काम शुरू हुआ था. बाजार में एक तरफ 2 महीने में काम पूरा होना था. लेकिन, तय समय के 6 महीने बाद भी आधा बाजार भी स्मार्ट नहीं हो पाया.

वहीं, अभी बाजार में एक तरफ स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएगी. इस बीच दूसरी तरफ स्मार्ट रोड का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस बार पहले ड्रेनेज सिस्टम का काम किया जा रहा है. इसके लिए खजाने वालों का रास्ता, बाबा हरिश्चंद्र मार्ग और इसके समकक्ष रास्तों को बंद किया गया है. वहीं, व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि इस बार स्मार्ट रोड बनने का काम सही प्रोसेस से हो रहा है. ऐसे में तय समय पर काम पूरा हो जाएगा.

पढ़ें- ग्राम विकास अधिकारी की रिकवरी पर रोक...

बता दें कि चांदपोल में दूसरी तरफ रोड बनने का काम 15 जनवरी से शुरू हुआ है. और पहले नालियों, बिजली और पानी की पाइप लाइन शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है और होली के बाद ट्रैफिक बंद कर रोड डालने का काम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details