राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Crime : महिला ने ब्लैकमेल कर युवक से ऐंठे साढ़े तीन लाख, पुलिस कर रही जांच - social networking site

साइबर क्राइम के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी में भी साइबर अपराधी तेजी से एक्टिव हो चुके हैं. लोगों को ब्लैकमेल कर वे रुपये ऐंठ रहे हैं. मंगलवार को भी एक मामले की शिकायत युवक ने दर्ज कराई है जिसमें महिला ने पीड़ित को ब्लैकमेल कर साढ़े तीन लाख से अधिक ऐंठ लिए हैं.

साइबर फ्रॉड, साइबर ठगी,  सोशल नेटवर्किंग साइट, cyber fraud, social networking site,  Jaipur News
साइबर क्राइम के मामले बढ़े

By

Published : Aug 3, 2021, 9:17 PM IST

जयपुर. साइबर अपराधियों ने अब वारदात का नया तरीका खोज लिया है. पहले साइबर ठग सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोस्ती करते हैं और फिर उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर के कोतवाली इलाके में सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने पीड़ित से साढ़े तीन लाख रुपये ब्लैकमेर कर ऐंठ लिए. साइबर अपराधियों का शिकार हुए पीड़ित ने कोतवाली थाने में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि महिला ने उसके मोबाइल पर फोन कर लोन दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद उसे कई बार फोन किया और निजी जानकारियां हासिल कीं. कुछ दिनों बाद उस महिला ने दूसरे नंबर से फोन कर महिला संबंधी विभिन्न मामले में फंसाने को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके जरिए महिला ने अलग-अलग खातों में 3 लाख 84 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन करवा लिया. परेशान होकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

साइबर क्राइम के मामले बढ़े

पढ़ें-Cyber Fraud: ठगी का शिकार लोगों को राहत पहुंचा रही हेल्पलाइन 155260

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि राजधानी में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ठन नए नए तरीके से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मोबाइल नंबर शेयर करते हैं. महिला बनकर प्राइवेट चैटिंग के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं.

इसके साथ ही वीडियो कॉल कर वीडियो भी बना लेते हैं. गैंग के लोग वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर लोगों से रुपए ऐंठ लेते हैं. इस तरह के मामले थानों में दर्ज हुए हैं. पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. जिला नार्थ में साइबर सेल की ओर से भी कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details