जयपुर.राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में रहने वाली एक 42 वर्षीय महिला अपनी 12 साल की बेटी के साथ आत्महत्या करने जाने का एक ऑडियो वायरल कर ससुराल से निकल गई. जिसकी जानकारी महिला के ससुराल पक्ष द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में सभी थानों को अलर्ट कर महिला और उसकी बेटी की तलाश करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश नगर थाना इलाके में महिमा हाइट्स निवासी 42 वर्षीय शालिनी हाडू अपनी 12 साल की बेटी को लेकर शाम को ससुराल से निकल गई. इस दौरान उसने अपने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को अपनी बेटी के साथ आत्महत्या करने जाने का एक ऑडियो भेजा. इसके साथ ही महिला द्वारा अपने कुछ अन्य परिचितों को भी यह ऑडियो भेजा गया और ऑडियो वायरल होने के बाद ससुराल पक्ष द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस महिला और उसकी 12 वर्षीय बेटी की तलाश में जुटी हुई है, जिनका अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.
पढ़ें-अजमेर में शराब के नशे में व्यक्ति ने पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शालिनी का अपने पति आशीष से विवाद चल रहा है. शालिनी ने मार्च में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का एक मामला भी पुलिस में दर्ज करवाया था. उस वक्त शालिनी का पति आशीष कोरोना संक्रमित था, जिसके चलते पुलिस उसे पूछताछ के लिए नहीं बुला सकी. पुलिस द्वारा प्रकरण में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते शालिनी अवसाद में चल रही थी. जिसके बाद वह आज ससुराल से अपनी 12 साल की बेटी के साथ निकल गई और आत्महत्या करने जाने का ऑडियो वायरल किया.
दोस्त का जन्मदिन मनाने आए छात्र पर जानलेवा हमला
राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में शनिवार देर रात विवेकानंद पार्क में 11वीं कक्षा के एक छात्र की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आए हर्षित नामक छात्र पर आधा दर्जन युवकों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया. इस संबंध में हर्षित के पिता फूलसिंह जाटव द्वारा राहुल, गुड्डू उर्फ बाबू और संकुल सहित आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षित अपने दोस्त आकाश के लिए केक लेकर पार्टी में शामिल होने गया था और केक कटिंग सेरेमनी के दौरान वहां पर आधा दर्जन लड़के मास्क पहन कर आए, जिन्होंने वहां मौजूद सभी युवकों को मास्क हटाने के लिए कहा और हर्षित द्वारा युवकों को पहचानने की बात कहते ही युवकों ने हर्षित पर डंडों से हमला बोल दिया. हमले में हर्षित के सिर पर काफी गंभीर चोट आईं और वह निढाल होकर गिर गया.
हर्षित के दोस्त उसे स्कूटी पर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल हर्षित की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है और वह कोमा में चला गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
कोर्ट ने भेजा पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान प्रियंका चौधरी को जेल
राजधानी के व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर करोड़ों रुपए ऐंठने वाली पूर्व मिस इंडिया राजस्थान प्रियंका चौधरी को रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज श्याम नगर थाना पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने प्रियंका चौधरी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने प्रियंका चौधरी को जेल भेज दिया. वहीं इस पूरे प्रकरण में श्याम नगर थाना पुलिस की जांच लगातार जारी है और प्रियंका के पति की भूमिका को लेकर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.