जयपुर. राजस्थान प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हुए काफी दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी प्रदेश में सर्दी का दौर देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम विभाग का मानना था कि दीवाली के बाद तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. लेकिन, अभी भी तेज सर्दी शुरू नहीं हुई है.
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आगामी आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, रात का तापमान 18 प्वांइट 8 डिग्री दर्ज किया गया है.
बता दें कि यह हाल राजधानी जयपुर का ही नहीं बल्कि प्रदेश के 12 से अधिक शहरों का है. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 11 प्वांइट 9 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. साथ ही श्रीगंगानगर का दिन का तापमान भी 26. 4 डिग्री दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर के साथ ही चूरू और बीकानेर का तापमान में भी काफी कमी देखने को मिली और इन दोनों शहरों का रात का तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया.