जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर तो कभी ओलावृष्टि का कहर आमजन को सता रहा है. शनिवार के दिन भी प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया और ज्यादातर स्थानों पर तापमान में 1 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली.
बता दें, कि जहां प्रदेश में बीते दिनों ज्यादातर शहरों में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया था और आमजन को सूर्य देव के तीखे तेवर सताने लगे थे. वहीं, 3 दिन से प्रदेश का तापमान 30 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. बता दें, कि शनिवार को प्रदेश में किसी भी शहर का तापमान 30 डिग्री के ऊपर दर्ज नहीं किया गया, इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश के मुख्य शहरों में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है.
प्रदेश में अभी 2 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क शनिवार को बाड़मेर जिले का तापमान 29 पॉइंट 7 डिग्री दर्ज किया गया, हालांकि प्रदेश में अभी भी ज्यादातर शहरों का तापमान 25 डिग्री से 29 डिग्री के मध्य ही बना हुआ है. जिससे आमजन को दिन में हल्की गर्मी का एहसास होता है. वहीं, रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे रात के तापमान में आमजन को सर्दी का एहसास शुरू हो जाता है.
पढ़ेंःगुजरात के 14 कांग्रेसी विधायक पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, कहा- घूमने आए हैं
बता दें, कि शनिवार रात को ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के दर्जी नीचे किया गया है, प्रदेश में केवल जयपुर और कोटा जिले में रात का तापमान 15 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. इसके अलावा सभी शहरों में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना रहा. शनिवार रात को प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान उदयपुर में 10 पॉइंट 6 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि प्रदेश में मौसम विभाग का मानना है, कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 17 मार्च के बाद एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है.