जयपुर. प्रदेश में 25 मई से ही नौतपा चल रहा है. वहीं 3 दिनों से प्रदेश के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन शुक्रवार अलसुबह प्रदेश के अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा और चूरू में तेज आंधी चली और कई इलाकों में बरसात भी हुई. इससे अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई.
पश्चिमी हवाओं के बदलाव से बदला प्रदेश का मौसम बता दें, कि बारिश होने के कारण 2 दिन पहले दुनिया और 1 दिन पहले तक देश में सबसे गर्म शहर रहे चूरू का तापमान भी नीचे आ गया. चूरू के दिन का तापमान जहां 50 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं अब चूरू का तापमान गिरकर 46 डिग्री पर आ गया है. प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश की माने तो प्रदेश में 22 मई से तेज गर्म हवाएं चल रही है, वहीं पश्चिमी हवाओं के आने से प्रदेश में लू चल रही है, जिससे जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है.
शिव गणेश ने बताया कि एंटीसाइक्लोनिक विंडो का प्रभाव राजस्थान के ऊपर चल रहा था. जिसके कारण ऊपरी हवाओं के भी राजस्थान में लगातार तापमान बढ़ रहा था. वहीं इस कारण से सूर्य की गर्मी भी तेज पड़ती है, जिससे लगातार धरती तपती है और तापमान में बढ़ोतरी होती है. शिव गणेश ने बताया कि पश्चिमी हवाओं में बदलाव होने से अरब सागर से नमी आने लग जाती है और तापमान में कमी आने लग जाती है.
पढ़ेंःस्पेशलः विश्व विख्यात डूंगरपुर की मूर्तिकला पर कोरोना का ग्रहण, मूर्तिकारों पर आर्थिक संकट
उनका मानना है कि प्रदेश के तापमान में कमी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही तेज धूल भरी आंधी और 50 से 60 किलोमीटर तेज हवाएं चलने की संभावना भी मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने जताई है. शिव गणेश ने बताया कि उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकें इस मौसम से प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, उदयपुर संभाग के भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, शिव गणेश ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान से तो राहत मिल जाएगी, लेकिन प्रदेश में तेज गर्म लू का कहर जारी रहेगा.
बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई वर्षा
- भरतपुर 25.0 मिमी
- अलवर 18.0 मिमी
- किशनगढ़बास अलवर 15.0 मिमी
- डीग भरतपुर 14.0 मिमी
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी
मौसम विभाग की माने तो विभाग ने प्रदेश में 30 मई से लेकर 2 जून तक प्रदेश के बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, टोंक, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा और बूंदी, सहित कई जिलों में मेघगर्जन सहित हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है.