राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीतिक नियुक्तियों का प्रदेश में रास्ता साफ...15 अक्टूबर तक मांगे गए जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से नाम - Political Appointment News

प्रदेश में जल्द होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में इस बार नए चेहरों को मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सत्ता और संगठन ने काम शुरू कर दिया है.

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, State Incharge Avinash Pandey

By

Published : Sep 20, 2019, 6:45 PM IST

जयपुर.प्रदेश में जल्द होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में इस बार नए चेहरों को मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सत्ता और संगठन ने काम शुरू कर दिया है. राजस्थान में सभी मंत्री विधायक और संगठन के पदाधिकारियों से जिला और ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारियों से नाम मांगे गए हैं.

राजनीतिक नियुक्तियों का प्रदेश में रास्ता साफ

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ऐसे नामों की सूची तैयार की जा रही है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खासतौर पर ऐसे चेहरे जिन्हें इससे पहले सत्ता और पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट में कोई भूमिका नहीं मिल पाई हो. पांडे ने कहा कि 15 अक्टूबर तक यह सभी नाम आ जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के निर्देश में सूची तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी जाएगी और निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक नियुक्तियां हो जाएगी.

पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामले में सोमवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन: माकपा

बता दें कि अब राजनीतिक नियुक्तियों के लिए अब एक और फॉर्मा तैयार हो चुका है और उसी के अनुसार राजनीतिक नियुक्तियां होगी. वहीं, राजस्थान में लंबे समय से इंतजार कर रहे कार्यकर्ता और नेताओं के लिए राजनीतिक नियुक्तियों का अब रास्ता साफ हो गया है और कांग्रेस आलाकमान का यह मानना है कि निकाय चुनाव से पहले होने वाली इन राजनीतिक नियुक्तियों से कांग्रेस पार्टी में उत्साह का संचार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details