राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Theft in jewelry shop: ज्वैलर को बातों में उलझाकर 130 ग्राम सोना ले उड़े शातिर, खरीदार बनकर लगाया चूना - शातिरों ने चुराया 130 ग्राम सोना

जयपुर में एक सोनार की दुकान पर शनिवार को दो शातिर ज्वैलर को बातों में उलझाकर 130 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गए. चोरी गए जेवरात (theft in jewelry shop) की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

theft in jewelry shop , 130 grams gold theft
130 ग्राम सोना ले उड़े शातिर

By

Published : Nov 27, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 8:33 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में चोरी और ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. चोर नए-नए तरीकों से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में चोर ज्वैलर को बातों में उलझाकर 130 ग्राम सोना लेकर भाग निकले. मानसरोवर थाना इलाके के मांग्यावास क्षेत्र में ज्वेलरी शोरूम में ज्वैलर की आंखों के सामने ही जेवर चोरी (theft in jewelry shop) हो गए. करीब 130 ग्राम सोने की जेवर चोरी हुए हैं.

चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से पहले ज्वैलर को अपनी बातों में उलझाया और फिर ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. ज्वैलर ने दुकान में गहनों की काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली. पीड़ित ज्वैलर मनोज कुमार सोनी ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक 2 लोग दुकान पर ज्वैलरी खरीदने के लिए आए थे. इस दौरान बातों में उलझा कर 130 ग्राम सोना पार कर ले गए.

पढ़ें.Chittorgarh crime News: मक्का की बोरियों की आड़ में करीब 5 क्विंटल डोडा चूरा की तस्करी, चालक और खलासी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पीड़ित का ज्वैलरी शोरूम है. दो व्यक्ति दुकान पर आए थे और बंगाली भाषा में बात करते हुए जेवर दिखाने के लिए बोले. ज्वैलर उनकी भाषा को नहीं समझ पा रहा था. इस दौरान दोनों व्यक्तियों ने एक सोने की चेन दिखाने का इशारा किया. इसके बाद एक व्यक्ति ने चेन का बॉक्स कांच के सेफ से बाहर निकाल लिया. जिसके बाद दूसरे व्यक्ति ने भी बातों में उलझा कर मंगलसूत्र पेंडेंट निकाल लिया. ज्वैलर कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों चोरों ने दुकान से ज्वैलरी पार कर दी और ज्वैलर का ध्यान भटका कर रफूचक्कर हो गए. ज्वैलर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाके से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश की जा रही है. चोरी किए गए जेवरात की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल मानसरोवर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details