जयपुर. लंबे इंतजार के बाद 26 सितंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बेरोजगारों का एक संगठन रीट को स्थगित करने की मांग कर रहा है, वहीं दूसरे संगठन की मांग है कि निर्धारित 26 सितंबर को ही REET आयोजित की जाए.
मंगलवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात भी की. बेरोजगार युवकों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को समस्या से अवगत कराया और रीट की परीक्षा 26 सितंबर को ही कराने की मांग की.
पढ़ें:प्रदेश में कल से बजेगी स्कूलों की घंटी, कोविड गाइडलाइन के अनुसार दो शिफ्टों में चलेगी कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं
उपेन यादव ने कहा कि 16 लाख अभ्यर्थी लंबे समय से REET का इंतजार कर रहे हैं. कोविड के कारण पहले ही यह परीक्षा काफी लेट हो चुकी है. परीक्षा कई बार स्थगित भी हो चुकी है. इसलिए रीट 26 सितंबर को ही आयोजित कराई जानी चाहिए. कहा कि ऐसा करने पर बीएड और बीएसटीसी में पढ़ रहे अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी.
रीट और बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर टकराव पैदा हो रहा है. बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 25 सितबर को है. इसीलिए बेरोजगारों के एक संगठन ने रीट को स्थगित करने की मांग की है. यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने तीनों ही मंत्रियों को बेरोजगारी की समस्या से अवगत कराया. उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बेरोजगार युवकों को आश्वासन दिया है कि उच्च शिक्षा की परीक्षा को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.
एसआई परीक्षा स्थगित करने की मांग
प्रदेश में एसआई परीक्षा को लेकर युवाओं में असमंजस की स्थिति है. बेरोजगारों को कहना है कि सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के दौरान प्रदेश में विश्वविद्यालयों की भी परीक्षा होगी. ऐसे में परीक्षा देने वाले बेरोजगारों युवाओं ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर ट्विटर पर एक अभियान चलाने के साथ और मुख्यमंत्री से एसआई परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से एसआई की परीक्षा 13 से 15 सितंबर के बीच होनी है. इसी दौरान प्रदेश के विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाओं का आयोजन होगा. ऐसी स्थिति में युवा सब इंस्पेक्टर की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.