जयपुर.चिकित्सा विभाग में लैब टेक्नीशियन के 1119 पदों, सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों और ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करने की मांग को लेकर बुधवार को ऑल राजस्थान स्टूडेंट्स पैरा मेडिकल एसोसिएशन जयपुर के बैनर तले बेरोजगारों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने लैब टेक्नीशियन के बचे हुए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जल्द जारी करने और फिलहाल जिन डिप्लोमा का कैडर नहीं है, उनका कैडर बनाकर जल्द भर्ती निकालने की भी मांग रखी है.
पढ़ें-आसाराम की बेचैनी और रिपोर्ट की 'पोल' के बीच सुलग रहे कई सवाल
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जून 2020 में सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों और लैब टेक्नीशियन के 1119 पदों के लिए भर्ती निकली थी. इस भर्ती को 15 दिन में पूरी करवाया जाना था, लेकिन आज 10 महीने पूरे होने को आए. दस्तावेजों की जांच हुए भी तीन महीने हो गए हैं, लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी और न ही कोई सूची अभी तक जारी की गई है.