राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगारों ने किया विरोध-प्रदर्शन, लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर और ईसीजी टेक्नीशियन की भर्ती 15 दिन में पूरी करने की मांग - ऑल राजस्थान स्टूडेंट्स पैरा मेडिकल एसोसिएशन

लैब टेक्नीशियन के 1119 पदों, सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों और ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों की भर्ती 15 दिन में पूरी करने की मांग को लेकर बुधवार को बेरोजगारों ने धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिन डिप्लोमा का फिलहाल कैडर नहीं बना हुआ है. उनका कैडर बनाकर जल्द भर्ती निकालने की भी मांग की गई है.

बेरोजगारों ने किया विरोध-प्रदर्शन, unemployed protested in jaipur
बेरोजगारों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 7:42 PM IST

जयपुर.चिकित्सा विभाग में लैब टेक्नीशियन के 1119 पदों, सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों और ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करने की मांग को लेकर बुधवार को ऑल राजस्थान स्टूडेंट्स पैरा मेडिकल एसोसिएशन जयपुर के बैनर तले बेरोजगारों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने लैब टेक्नीशियन के बचे हुए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जल्द जारी करने और फिलहाल जिन डिप्लोमा का कैडर नहीं है, उनका कैडर बनाकर जल्द भर्ती निकालने की भी मांग रखी है.

पढ़ें-आसाराम की बेचैनी और रिपोर्ट की 'पोल' के बीच सुलग रहे कई सवाल

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जून 2020 में सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों और लैब टेक्नीशियन के 1119 पदों के लिए भर्ती निकली थी. इस भर्ती को 15 दिन में पूरी करवाया जाना था, लेकिन आज 10 महीने पूरे होने को आए. दस्तावेजों की जांच हुए भी तीन महीने हो गए हैं, लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी और न ही कोई सूची अभी तक जारी की गई है.

बेरोजगारों ने किया विरोध-प्रदर्शन

ऐसे में हमारी मुख्य मांग तो यही है कि इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जो भी, लिस्ट बाकी हैं, उन्हें जारी किया जाए. इसके अलावा राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में चल रही अनियमितताओं को दूर करने की भी मांग की जा रही है. उनका आरोप है कि दो साल का डिप्लोमा चार साल में पूरा हो रहा है. इन अनियमितताओं को दूर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों पर जो भर्ती निकाली गई थी. उसका दस्तावेज सत्यापन भी अभी तक नहीं हुआ है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए.

पढ़ें-धुंध ने छीनी जिंदगियां: श्रीगंगानगर में बोलेरो और कार की टक्कर, 3 की मौत

इसके साथ ही बेरोजगारों का कहना है कि ओटी, ब्लड बैंक और कैथलैब सहित अन्य सेवाओं का कैडर नहीं है, जबकि प्रदेश में यह कोर्स पांच साल से चल रहे हैं. इसलिए इन सेवाओं के कैडर बनाकर इनकी भर्ती निकालने की भी मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details