जयपुर. राजधानी में दो नगर निगम किए जाने के बाद सवाल उठ रहा था कि क्या दोनों नगर निगम लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से ही चलेंगे या दोनों के अलग- अलग मुख्यालय होंगे. हालांकि इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दो अलग-अलग इमारतों में मुख्यालय स्थापित किए जाने का जिक्र जरूर किया था.
वहीं, बुधवार को यह साफ हो गया कि हेरिटेज जयपुर नगर निगम का कामकाज परकोटे में ही स्थित पुराने पुलिस हेड क्वार्टर से चलेगा. साथ ही हवा महल के एंट्री गेट के सामने स्थित पुराने पुलिस हेड क्वार्टर में शहर की सरकार बैठेगी. जबकि ग्रेटर जयपुर नगर निगम वर्तमान लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से ही चलेगा.