राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुराने पुलिस हेड क्वार्टर से चलेगी हेरिटेज जयपुर की सरकार

जयपुर के दोनों नगर निगम अलग-अलग इमारतों से संचालित होंगे. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान निगम मुख्यालय ग्रेटर जयपुर का कार्यालय होगा. वहीं हेरिटेज जयपुर का संचालन परकोटे में ही स्थित पुराने पुलिस हेड क्वार्टर से होगा.

jaipur news, जयपुर पुराना पुलिस हेड क्वार्टर, स्वायत्त शासन विभाग जयपुर, हेरिटेज जयपुर की सरकार

By

Published : Nov 7, 2019, 7:30 AM IST

जयपुर. राजधानी में दो नगर निगम किए जाने के बाद सवाल उठ रहा था कि क्या दोनों नगर निगम लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से ही चलेंगे या दोनों के अलग- अलग मुख्यालय होंगे. हालांकि इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दो अलग-अलग इमारतों में मुख्यालय स्थापित किए जाने का जिक्र जरूर किया था.

जयपुर के दोनों नगर निगम अलग-अलग इमारतों से होंगे संचालित

वहीं, बुधवार को यह साफ हो गया कि हेरिटेज जयपुर नगर निगम का कामकाज परकोटे में ही स्थित पुराने पुलिस हेड क्वार्टर से चलेगा. साथ ही हवा महल के एंट्री गेट के सामने स्थित पुराने पुलिस हेड क्वार्टर में शहर की सरकार बैठेगी. जबकि ग्रेटर जयपुर नगर निगम वर्तमान लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से ही चलेगा.

पढ़ेंः टोल नाकों पर दिए गए निर्देशों की पालना नहीं कर पा रहा है एनएचएआई, नाराज कलेक्टर ने अधिकारियों को किया तलब

बता दें कि हाल ही में जयपुर में दो नगर निगम किए गए है. जिसके तहत हेरिटेज जयपुर में 100 और ग्रेटर जयपुर में 150 वार्ड होंगे. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से वार्ड के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जहां से अब तक राज्य की कानून व्यवस्था चलती थी. अब वहां से हेरिटेज जयपुर की सरकार चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details