जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं देश भर में लॉकडाउन 3. 0 जारी है, लेकिन इस संक्रमण के चलते और देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने राज्यों से बाहर है और वह अपने घर जाने का इंतजार भी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच देशभर में रेलवे प्रशासन और रोडवेज विभाग इस जिम्मेदारी को उठाए बैठा है. बता दें कि मगंलवार को भी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से दो ट्रेनें 12 सौ श्रमिकों को लेकर जयपुर पहुंची है. इसके साथ ही अब बुधवार को भी जयपुर एक ट्रेन आएगी.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मगंलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु के चिक्काबंवारा स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे एक ट्रेन राजस्थान के अलग-अलग शहरों से बेंगलुरु में पढ़ने वाले 12 सौ छात्रों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई है.
बता दें कि ये ट्रेन बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. जिसके बाद ही यहां से इन छात्रों को अलग-अलग बसों से इनके घर तक भी भेजा जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी मामले में यात्रियों को अपने टिकट के लिए भुगतान करने के लिए भी नहीं कहा जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें भोजन और पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है और अगर उनकी यात्रा 12 घंटे से अधिक है, तो दोनों पहर की भोजन की व्यवस्था भी ट्रेन में आने वाले यात्रियों के लिए कराई जा रही है.