राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए काफी तादाद में पहुंचे सैलानी

गुलाबी नगरी जयपुर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार है. शहर के सभी पर्यटक स्थल देशी और विदेशी सैलानियों से सराबोर हो रहे है. ऐसे में नए साल के जश्न में शहर का महौल देखते ही बन रहा है. वहीं आमेर महल में नए साल का आगाज भी आज अपने परवान पर है.

jaipur special news, जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, न्यू ईयर सेलिब्रेशन, काफी तादाद में पहुंचे सैलानी, गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार, rajasthan news
न्यू ईयर सेलिब्रेशन

By

Published : Dec 31, 2019, 7:10 PM IST

जयपुर.पर्यटक सीजन के चलते इन दिनों गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार हो रही है. नए साल का जश्न मनाने के जयपुर शहर पर्यटकों की पसंद बन रहा है. शहर में रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं. ज्यादातर सैलानी आमेर के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. आमेर महल में सैलानियों की सुविधाओं के लिए महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है. वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को देखते रहेंगे अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए काफी तादाद में गुलाबी नगरी पहुंचे सैलानी

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में सैलानी जयपुर पहुंचे है. जिसके चलते जयपुर की होटल्स में भी बुकिंग फुल हो चुकी है. होटल व्यापारियों ने भी पर्यटक सीजन को देखते हुए बुकिंग चार्ज डेढ़ से दोगुना बढ़ा दिए है. होटल्स का किराया ज्यादा होने के बावजूद भी कई होटल्स में तो बुकिंग फुल होने की वजह से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.

31 दिसंबर को गुलाबी नगरी में न्यू ईयर पार्टियों का आयोजन

नए साल के स्वागत को विशेष बनाने के लिए पिंक सिटी जयपुर के होटल में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विशेष खाना-पीना और डिस्क का भी प्रबंध किया गया है. 31 दिसंबर की मध्यरात्रि और 1 जनवरी को पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जाएगा. क्रिसमिस के बाद 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर के जश्न का इंतजार रहता है. इस दिन पूरे साल की अच्छी और बुरी यादों को याद करते हैं. वहीं लोग नए साल के स्वागत के लिए संगीत और नृत्य के साथ एंजॉय करते हैं.

पढ़ेंः जमवारामगढ़ बांध का 123वां स्थापना दिवस, रंग-बिरंगी रोशनी बनी आकर्षण का केंद्र

सभी होटलों में तैयारियां पूरी

वर्ष 2019 के अलविदा के साथ ही नए साल 2020 के स्वागत के लिए पिंक सिटी जयपुर की लगभग सभी होटलों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. नए साल में पर्यटकों के लिए डांस पार्टी की व्यवस्था की गई है. नए साल को लेकर होटल्स को सजाया गया है, ताकि पर्यटक नए साल के स्वागत पर भरपूर एंजॉय कर सकें. वहीं लोग नए साल के स्वागत के लिए पहले से ही काफी उत्साहित है.

पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खचाखच भीड़

जयपुर के पर्यटन स्थलों पर इस टाइम पर्यटकों की खचाखच भीड़ नजर आ रही है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आमेर में भी रोजाना हजारों की तादाद में देशी-विदेशी सैलानी घूमने पहुंच रहे हैं. आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट सहित सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. वहीं पर्यटकों से पर्यटन विभाग को रोजाना लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है.
बता दें कि अलसुबह से ही आमेर महल में पर्यटकों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है. पर्यटक लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते हैं. आमेर महल में हाथी सवारी का भी पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. सैलानी इन शानदार पलों को अपने कैमरों में कैद करते नजर आते हैं.

आमेर महल की सुंदरता पर्यटकों की पसंद

आमेर महल में हाथी सवारी के साथ गोल्फ कार्ट और सैगवे स्कूटर राइडिंग भी पर्यटकों को खूब रास आ रही है. आमेर महल की सुंदरता और संस्कृति भी पर्यटकों की पसंद बनी हुई है. इसके अलावा अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, हवा महल सहित सभी पर्यटक स्थलों पर सेलानी घूमने पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंः पहचान को मोहताज हुआ 10 साल से 'पाक' की जेल में बंद जय सिंह, E-mail और फोन नंबर जारी

भारी संख्या में पहुंचे सैलानियों से सड़कों पर जाम के हालात

भारी संख्या में पहुंचे सैलानियों के आने सेशहर की सड़कों पर जाम के हालात भी देखने को मिल रहे हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आमेर महल में भी पार्किंग फुल होने की वजह से सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा करने से जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि महल प्रशासन की ओर से लगाए गए होमगार्ड्स भी ट्रैफिक व्यवस्था का मोर्चा संभाल रहे हैं ताकि पर्यटकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details