जयपुर.पर्यटक सीजन के चलते इन दिनों गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार हो रही है. नए साल का जश्न मनाने के जयपुर शहर पर्यटकों की पसंद बन रहा है. शहर में रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं. ज्यादातर सैलानी आमेर के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. आमेर महल में सैलानियों की सुविधाओं के लिए महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है. वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को देखते रहेंगे अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में सैलानी जयपुर पहुंचे है. जिसके चलते जयपुर की होटल्स में भी बुकिंग फुल हो चुकी है. होटल व्यापारियों ने भी पर्यटक सीजन को देखते हुए बुकिंग चार्ज डेढ़ से दोगुना बढ़ा दिए है. होटल्स का किराया ज्यादा होने के बावजूद भी कई होटल्स में तो बुकिंग फुल होने की वजह से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.
31 दिसंबर को गुलाबी नगरी में न्यू ईयर पार्टियों का आयोजन
नए साल के स्वागत को विशेष बनाने के लिए पिंक सिटी जयपुर के होटल में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विशेष खाना-पीना और डिस्क का भी प्रबंध किया गया है. 31 दिसंबर की मध्यरात्रि और 1 जनवरी को पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जाएगा. क्रिसमिस के बाद 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर के जश्न का इंतजार रहता है. इस दिन पूरे साल की अच्छी और बुरी यादों को याद करते हैं. वहीं लोग नए साल के स्वागत के लिए संगीत और नृत्य के साथ एंजॉय करते हैं.
पढ़ेंः जमवारामगढ़ बांध का 123वां स्थापना दिवस, रंग-बिरंगी रोशनी बनी आकर्षण का केंद्र
सभी होटलों में तैयारियां पूरी
वर्ष 2019 के अलविदा के साथ ही नए साल 2020 के स्वागत के लिए पिंक सिटी जयपुर की लगभग सभी होटलों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. नए साल में पर्यटकों के लिए डांस पार्टी की व्यवस्था की गई है. नए साल को लेकर होटल्स को सजाया गया है, ताकि पर्यटक नए साल के स्वागत पर भरपूर एंजॉय कर सकें. वहीं लोग नए साल के स्वागत के लिए पहले से ही काफी उत्साहित है.