राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतें सुबह की पारी में होगी संचालित, 4 मई से नई समय सारणी लागू - राजस्थान हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी अदालतों का समय बदल गया है. राजस्थान हाईकोर्ट व अधीनस्थ न्यायालयों की ग्रीष्मकालीन समय सारिणी 4 मई 2020 से लागू होगी और 28 जून 2020 तक जारी रहेगी.

राजस्थान हाईकोर्ट, Jaipur news
राजस्थान हाईकोर्ट का समय बदला

By

Published : May 2, 2020, 8:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश के अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से सुबह की पारी में कामकाज होगा. हाईकोर्ट प्रशासन ने एक आदेश जारी कर 4 मई से 28 जून तक ग्रीष्मकाल के लिए यह बदलाव किया है. आमतौर पर अप्रैल के दूसरे सप्ताह से समय बदल जाता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते समय सारणी बदलने में थोड़ी देरी हो गई है.

राजस्थान हाईकोर्ट का समय बदला

आदेश के अनुसार हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. इस बीच 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजे तक मध्य अवकाश रहेगा. वहीं कार्यालय समय सुबह 7:30 से शुरू होगा और कर्मचारियों का मध्य अवकाश 10:30 बजे से 10:45 बजे तक रहेगा. इसी तरह अधीनस्थ अदालतों में सुनवाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. जबकि कार्यालय समय सुबह 7:30 बजे से रहेगा.

यह भी पढ़ें.लॉकडाउन में नहीं हो रहा शिकायतों का निस्तारण, हॉटस्पॉट वाली जगहों पर नालों की सफाई भी चुनौती

यहां पीठासीन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मध्यांतर 10:00 से 10:15 तक रहेगा. पीठासीन अधिकारी सुबह 7:30 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 12:30 से 1 बजे तक अपने चैंबर्स में कामकाज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details