राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कर्नाटक : पिलीकुला बायलॉजिकल पार्क में बाघिन 'रानी' ने दिया पांच बच्चों को जन्म - Mangaluru News

मैंगलुरु के पिलीकुला बायलॉजिकल पार्क में बाघिन ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. बाघिन का नाम रानी है. बता दें कि रानी ने तीन हफ्ते पहले ही बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें तीन मादा हैं और दो नर हैं.

Pilikula Biological Park Mangaluru, मेंगलुरु न्यूज

By

Published : Sep 2, 2019, 3:13 AM IST

मैंगलुरु.पिलीकुला बायलॉजिकल पार्क में बाघिन ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. बता दें कि बाघिन का नाम रानी है और उसने तीन हफ्ते पहले ही बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें तीन मादा हैं और दो नर हैं.

बाघिन ने दिया पांच बच्चों को जन्म

पढ़ें- 250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव

बता दें कि सरकार देश में टाइगर को बचाने के लिए कई महत्तवपूर्ण कदम उठा रही है. वहीं नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के अनुसार 2014 में आखिरी बार बाघों की गणना हुई थी. जिसमें भारत में बाघों की संख्या 2226 बताई गई थी. जो 2010 की गणना की तुलना में काफी ज्यादा संख्या में मौजूद हैं.

पढ़ें- जोधपुर के डाली मंदिर क्षेत्र में 'कांगो' की दहशत, पड़ताल में जुटे अधिकारी

बता दें कि 2010 में बाघों की संख्या 1706 थी. वहीं नए आंकड़ों के अनुसार देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस जो कि 29 जुलाई को मनाया गया था, उसमें ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2018 जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 बढ़ोत्तरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details