राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आएगा सफेद बाघ-बाघिन का जोड़ा....वाइल्ड बोर बनेंगे पार्क की शान - Wild bore Nahargarh Biological Park

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफेद बाघ चीनू और रॉयल बंगाल बाघिन रानी की दहाड़ सुनाई देगी. सफेद बाघ चीनू, रॉयल बंगाल किस्म की बाघिन रानी, नर वाइल्ड बोर नंदू अगले 2 दिन में जयपुर पहुंच जाएंगे.

Wildlife Tiger,  Nahargarh Biological Park,  Wild bore Nahargarh Biological Park
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफेद बाघ-बाघिन का जोड़ा

By

Published : Mar 19, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नए मेहमान आने वाले हैं. नाहरगढ़ पार्क आने वाले पर्यटक एक बार फिर सफेद बाघ देख सकेंगे. सेंट्रल जू अथॉरिटी के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वन विभाग की टीम ओडिशा के नंदनकानन से बाघ का जोड़ा, वाइल्ड बोर और दो दुर्लभ किस्म के पक्षियोंं को ला रही है. बाघ-बाघिन का जोड़ा और वाइल्ड बोर नाहरगढ़ पार्क की शान बनेंगे.

ओडिशा के नंदनकानन से आएगा बाघ का जोड़ा

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफेद बाघ चीनू और रॉयल बंगाल बाघिन रानी की दहाड़ सुनाई देगी. सफेद बाघ चीनू, रॉयल बंगाल किस्म की बाघिन रानी, नर वाइल्ड बोर नंदू अगले 2 दिन में जयपुर पहुंच जाएंगे.

इसके अलावा 15 जोड़े ज़ेबरा फिंच और 7 जोड़े जावा स्पेरो बर्ड्स जयपुर लाई जा रही हैं. सफेद बाघ चीनू की उम्र करीब 4 वर्ष और बाघिन रानी की उम्र करीब 3 वर्ष बताई जा रही है. दोनों का जन्म उड़ीसा के नंदनकानन चिड़ियाघर में हुआ था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की टीम में शामिल डॉक्टर और स्टाफ उनको लेकर जयपुर पहुंचेंगे.

नर वाइल्ड बोर नंदू अगले 2 दिन में जयपुर पहुंच जाएंगे

पढ़ें- सरिस्का बचाओ : सिर्फ 0-1 KM के दायरे में खनन पर पाबंदी....उसके बाद पहाड़ खाओ या जंगल !

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद माथुर के साथ वन विभाग की टीम एक सप्ताह पहले नंदनकानन के लिए रवाना हुई थी. यह टीम अपने साथ वन्यजीवों को लेकर नंदनकानन से जयपुर के रवाना हो चुकी है और अगले 2 दिन में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंच जाएगी. बता दें कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण के चलते पिछले 15 महीने में 9 बिग कैट्स की मौत हो चुकी है.

रॉयल बंगाल बाघिन रानी की दहाड़ सुनाई देगी

इन वन्यजीवों में सफेद बाघ-बाघिन की भी मौत हो गई थी. अब बाघ का जोड़ा आने से पर्यटकों में एक बार फिर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का आकर्षण बढ़ जाएगा. नंदनकानन से आने वाले वन्यजीवों को 21 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा. इसके बाद पर्यटक नए मेहमानों को देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details