जयपुर. कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी खेप बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. तीसरी खेप में 5 लाख 50 हजार 500 डोज जयपुर पहुंची. एयर एशिया की फ्लाइट से यह वैक्सीन पुणे से जयपुर आई है. वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.
वैक्सीन को सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी, एयरपोर्ट के आला अधिकारी और सीएमएचओ ऑफिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. वैक्सीन की सभी डोज एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर आई है. वैक्सीन के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच एक गाड़ी में रखा गया. जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो कॉम्प्लेक्स से वैक्सीन को राज्य सरकार की ओर से बनाए गए कोल्ड चैन में भी ले जाया गया. इसके लिए लगातार एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से तैयारियां भी की गई थी.