राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, छीना महिला का पर्स - बदमाशों से पर्स छिनने का मामला

जयपुर में इनदिनों बाइक सवार बदमाशों का आतंक लगातार बरकरार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन बदमाशों ने लोगों के पास से कोई भी समान छपट्टा मार कर फरार हो जा रहे है. बता दें कि सोडाला थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बाजार से घर लौट रही एक महिला के हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया और तेजी से गलियों में फरार हो गए. जिसके बाद इस संबंध में पीड़ित महिला सीमा ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
बदमाशों का बढ़ा आतंक

By

Published : Apr 2, 2021, 1:58 PM IST

जयपुर. शहर में इनदिनों बाइक सवार बदमाशों का आतंक लगातार बरकरार है. ऐसे में सोडाला थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बाजार से घर लौट रही एक महिला के हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया और तेजी से गलियों में फरार हो गए. जिसके बाद इस संबंध में पीड़ित महिला सीमा ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि महिला बाजार से घर लौट रही थी तभी रामनगर स्थित शिवपथ पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर हाथ से पर्स छीन लिया. उसके बाद बदमाश तेजी से गलियों में भाग निकले. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:Big News : कोटा में पकड़ा गया दाऊद गैंग का गुर्गा दानिश चिकना उर्फ चिकना फंटम

इसी प्रकार से सांगानेर सदर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने लोकेश चौधरी नामक एक व्यक्ति को बालाजी मार्केट के पास रोककर पर्स और मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. बता दें कि राजधानी में लगातार इस प्रकार की वारदातें घट रही है लेकिन पुलिस किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर पा रही है.

कार सवार बदमाशों ने चालक को बंधक बना ट्रक लूटा

शहर के हरमाड़ा थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक चालक से मारपीट कर उसे बंधक बनाया और फिर ट्रक लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद इस संबंध में पीड़ित ट्रक चालक जसवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

वहीं रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि ट्रक चालक हरियाणा से ट्रक लेकर जयपुर की तरफ आ रहा था तभी हरमाड़ा थाना इलाके में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उसके ट्रक को रुकवाया और बिलोची के पास ट्रक रुकवाने के बाद बदमाशों ने ट्रक चालक से मारपीट की और उसे बंधक बनाकर कार में बैठा लिया.

यह भी पढ़ें:पाली में मार्बल से लदा ट्रक कार के ऊपर पलटा, 4 लोगों की मौके पर मौत

उसके बाद बदमाशों ने ट्रक चालक का ट्रक, मोबाइल और पर्स लूट लिया. वहीं कार सवार बदमाश चालक को सीकर के पास पटक कर फरार हो गए. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शूरु कर दी है. इसके साथ ही हाईवे पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details