जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद एक बार फिर से प्रदेश में सूर्य की तपिश बढ़ेगी. राजस्थान में इस वक्त नौतपा का असर देखने को मिल रहा है. बुधवार से नौतपा शुरू होने के बाद से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. बीते 24 घंटों में फलोदी का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं गुरुवार सुबह से ही तेज (excessive heat in Rajasthan) गर्मी और उमस बनी हुई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी तीन-चार दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बता दें कि 28 मई से राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों में राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. कम तीव्रता के साथ पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में 28 और 29 मई की दोपहर तक प्रदेश के उत्तरी भागों में देखने को मिलेगा. वहीं कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की थंडरस्ट्रोम की गतिविधियां दर्ज हो सकती है.
पढ़ें.चूरू में गर्मी का रेड अलर्ट, तपिश मिटाने के लिए सड़कों पर दमकल से पानी का छिड़काव
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और गंगानगर जिले में 27 और 28 मई को कहीं-कहीं पर हीटवेव की परिस्थिति बनने की संभावना है. ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.2, वनस्थली में 40.4, अलवर में 36.9, जयपुर में 38, पिलानी में 37, सीकर में 36, कोटा में 41.6, बूंदी में 40, चित्तौड़गढ़ में 41.8, डबोक में 40, बाड़मेर में 42.5, पाली में 41.4, जैसलमेर में 42.6, जोधपुर में 40.8, फलौदी में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी प्रकार बीकानेर में 41.6, चूरू में 37.5, श्रीगंगानगर में 38.8, धौलपुर में 40.3, नागौर में 41.4, टोंक में 40, बारां में 41.3, डूंगरपुर में 40.2 , हनुमानगढ़ में 36.9, जालौर में 41.4, सिरोही में 40, सवाई माधोपुर में 40.6, करौली में 40.2, और बांसवाड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.