जयपुर.प्रशासन शहरों के संग अभियान (prashaasan shaharon ke sang abhiyaan) के दौरान पहले चरण में नगरीय निकायों की ओर से किये गये विभिन्न कार्यों की समीक्षा, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किये जा रहे कार्य, राज्य सरकार की ओर जारी आदेशों/छूट/शिथिलताओं की जानकारी प्रदान करने और कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मार्गदर्शन देंगे. इसके लिए 6 दलों का गठन किया गया है
पहले दल में डॉ. जीएस संधू (यूडीएच सलाहकार), एचएस संचेती (सेवानिवृत्त मुख्य नगर नियोजक), अवधेश सिंह (संयुक्त शासन सचिव-तृतीय यूडीएच), सुभाष चन्द्र शर्मा (अति. मुख्य नगर नियोजक, नगर नियोजन विभाग) शामिल हैं. दूसरे दल में कुंजीलाल मीणा (यूडीएच प्रमुख शासन सचिव), विनय कुमार दलेला (निदेशक (आयोजना), जेडीए), एनके वर्मा (उप निदेशक (प्रशासन) डीएलबी), भीमसिंह (तकनीकी सलाहकार, यूडीएच) शामिल हैं.
तीसरे दल में भवानी सिंह देथा (शासन सचिव, एलएसजी), आरके तुलारा (अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, एलएसजी), राजपाल चौधरी (उप नगर नियोजक, एलएसजी) शामिल हैं. जबकि चौथे दल में दीपक नंदी (निदेशक, डीएलबी), संदीप दण्डवते (अति. मुख्य नगर नियोजक पूर्व, नगर नियोजन विभाग), संजय माथुर (वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी, डीएलबी) तथा पांचवें दल में आरके विजयवर्गीय (मुख्य नगर नियोजक), मनीष गोयल (संयुक्त शासन सचिव-प्रथम, यूडीएच), भूपेन्द्र माथुर (मुख्य अभियंता, डीएलबी) शामिल हैं.