राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन में शुरू हुआ Online तरीके से पर्ची लगाने का System, सबसे ज्यादा विरोध करने वाले ये विधायक

राजस्थान विधानसभा में सोमवार से पर्ची लगाने का सिस्टम ऑनलाइन तरीके से शुरू हो गया है. अब एप के माध्यम से विधायक ऑनलाइन पर्ची लगा सकेंगे. विधानसभा में सोमवार को स्पीकर जोशी ने कहा कि सबसे ज्यादा विरोध करने वाले विधायक रामलाल शर्मा की सबसे पहली पर्ची निकली है.

विधानसभा में ऑनलाइन पर्ची लगाने का सिस्टम, Assembly online slip system
विधानसभा में ऑनलाइन पर्ची लगाने का सिस्टम

By

Published : Mar 2, 2020, 1:59 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में वह विधायक, जिनके प्रश्न किसी कारण से तारांकित या तारांकित रूप में लिस्ट नहीं हो पाते हैं. या फिर ऐसे मुद्दे जो तात्कालिक होते हैं, उन्हें विधानसभा में उठाने के लिए विधायकों को राजस्थान विधानसभा में पर्ची सिस्टम दिया गया है.

अब तक सदन में विधायकों को अपनी पर्ची लगाने के लिए सुबह 9 से सुबह 10 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर विधानसभा सचिवालय में जाकर पर्ची लगानी होती थी. लेकिन अब विधायकों को इसमे बड़ी राहत मिल गई है. क्योंकि अब विधायक अपनी पर्ची विधानसभा में ऑनलाइन लगा सकते हैं.

विधानसभा में शुरू हुआ ऑनलाइन तरीके से पर्ची लगाने का सिस्टम

दरअसल, शनिवार को राजस्थान विधानसभा में हुए सेमिनार में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पर्ची सिस्टम को ऑनलाइन करते हुए एप के माध्यम से पर्ची लगाने के सिस्टम को लांच किया था. सोमवार से ही इसका इस्तेमाल भी विधानसभा में शुरू हो गया है.

पढ़ें-No Vehicle Day: साइकिल पर सवार होकर सदन पहुंचे परिवहन मंत्री, और कहा...

विधानसभा में सोमवार को अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ऑनलाइन पर्ची सिस्टम राजस्थान विधानसभा में शुरू हो गया है. पहले दिन कुल 22 पर्चियां थीं, जिनमें से 4 पर्चियों को सेलेक्ट किया है. खास बात यह थी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पर्ची ऑनलाइन सिस्टम से होने पर प्रसन्नता जाहिर करने के साथ ही यह भी कहा कि जो विधायक सबसे ज्यादा इस पर्ची सिस्टम का विरोध कर रहे थे, उन्हीं की सबसे पहले पर्ची निकली है. बता दें कि सोमवार को पहली पर्ची विधायक रामलाल शर्मा की निकली है और रामलाल शर्मा ऑनलाइन तरीके से पर्ची लगाने का विरोध कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details