जयपुर.सुप्रीम कोर्ट ने खान घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो आरोपी श्याम सुंदर सिंघवी और पंकज गहलोत को राहत देते हुए आगामी सुनवाई 10 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही दोनों को 7 फरवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की विशेष कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा है. वहीं, अदालत ने केन्द्र सरकार से भी जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश श्याम सुंदर सिंघवी और पंकज गहलोत की एसएलपी पर सोमवार को सुनवाई करते हुए दिया.
जबकि सर्वोच्च अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की विशेष कोर्ट की ओर से लिए गए प्रसंज्ञान आदेश को चुनौती देने वाली एसएलपी को वापस लिए जाने के कारण खारिज कर दिया. दोनों आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान हाईकोर्ट के 24 जनवरी के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में निचली कोर्ट के लिए गए प्रसंज्ञान को सही माना था.