राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के विद्यार्थियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, मांग पर अड़े - rajasthan

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के विद्यार्थियों का धरना पिछले आठ दिन से जारी है. विद्यार्थी रोजाना अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन कर सरकार की आंखें खोलने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को विद्यार्थियों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. वहीं, इस पूरे मामले पर कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने कहा की स्कूल ऑफ आर्ट में निर्धारित योग्यता के टीचर्स लगे हुए हैं, लेकिन स्टूडेंट्स अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं.

The students of Rajasthan School of Art protested by tying black bars.

By

Published : Jul 30, 2019, 10:16 PM IST

जयपुर.राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के विद्यार्थियों का धरना पिछले आठ दिन से जारी है. विद्यार्थी रोजाना अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन कर सरकार की आंखें खोलने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवाल को विद्यार्थियों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

स्कूल ऑफ आर्ट के विद्यार्थियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मांगे बताते हुए कहा की प्रोफेशनल डिग्री कोर्स पढ़ाने के लिए सामान्य शिक्षक लगाए हुए हैं, जो योग्यता ही नहीं रखते. मूर्तिकला विभाग में एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है. गेस्ट फैकल्टी के भरोसे विभाग चल रहा है. प्राचार्य फाइन आर्ट का नहीं है, जिससे समस्या और बढ़ गयी है.

यह भी पढ़ेंःवैध बजरी उपलब्ध नहीं होने से बढ़ रहे अवैध बजरी खनन के मामले : मुख्य सचिव

इस पूरे मामले पर कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने कहा की स्कूल ऑफ आर्ट में निर्धारित योग्यता के टीचर्स लगे हुए हैं, लेकिन स्टूडेंट्स अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं. विभाग लगातार उनसे बातचीत कर रहा है. बोरड़ के अनुसार स्टूडेंट्स को एलुमिया स्टूडेंट्स और कुछ शिक्षक प्रेरित कर रहे हैं. वहीं, कई विभाग में शिक्षक नहीं होने पर बोरड़ ने कहा की जैसे ही नियुक्ति निकलेगी वैसे भर्ती कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details