जयपुर.राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के विद्यार्थियों का धरना पिछले आठ दिन से जारी है. विद्यार्थी रोजाना अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन कर सरकार की आंखें खोलने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवाल को विद्यार्थियों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.
इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मांगे बताते हुए कहा की प्रोफेशनल डिग्री कोर्स पढ़ाने के लिए सामान्य शिक्षक लगाए हुए हैं, जो योग्यता ही नहीं रखते. मूर्तिकला विभाग में एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है. गेस्ट फैकल्टी के भरोसे विभाग चल रहा है. प्राचार्य फाइन आर्ट का नहीं है, जिससे समस्या और बढ़ गयी है.