जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में धारा 144 लागू है और इस वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए शहीद स्मारक पर चल रहा धरना आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए पहले आपात बैठक बुलाई गई और बैठक में यह निर्णय लिया गया.
धरना प्रदर्शन करने वाले लोग अब कोरोना वायरस के विषय में लोगों में जागरूकता लाने का काम करेंगे. साथ ही कोरोना के चलते जिन लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं, जो दिहाड़ी मजदूर हैं, या करोना वायरस के कारण बनने वाले हालात से प्रभावित होकर उनके सामने खाने और परिवार को पालने का संकट पैदा हो गया है. उनकी आवश्यकता के अनुसार यथासंभव मदद की जाएगी.
आंदोलन के सदस्य नईम रब्बानी ने बताया कि आज भी 40 बेघर लोगों के बारे में पता चला तो तुरंत उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया. जन आंदोलन की आपात बैठक के बाद आंदोलन की महिला सदस्यों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की. आंदोलन के सभी अन्य संगठनों ने एकमत से कोरोना के कारण पैदा हुई आपात स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा.