राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगार महासंघ का धरना सातवें दिन भी जारी... मांगे पूरी नहीं होने पर उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की दी चेतावनी

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से 22 गोदाम के पास चल रहा बेरोजगारों का धरना रविवार को सातवे दिन भी जारी रहा. इस दौरान धरना स्थल पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की नेता स्पर्धा चौधरी भी उपेन यादव से मिलने पहुंची और आंदोलन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान महासंघ ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे.

jaipur news, strike of unemployed federation
बेरोजगार महासंघ का धरना सातवें दिन भी जारी

By

Published : Feb 21, 2021, 6:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से 22 गोदाम के पास चल रहा बेरोजगारों का धरना रविवार को सातवे दिन भी जारी रहा. सातवें दिन धरना स्थल पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की नेता स्पर्धा चौधरी भी उपेन यादव से मिलने पहुंची और आंदोलन के बारे में पूरी जानकारी ली. महासंघ ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो उपचुनाव में हम कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे. महापड़ाव के सातवें दिन रविवार को बड़ी संख्या में बेरोजगार महापड़ाव में शामिल हुए. महिलाओं की संख्या भी इसमें अधिक थी. कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ महापड़ाव में शामिल हुई. बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

बेरोजगार महासंघ का धरना सातवें दिन भी जारी

महासंघ के संयोजक उपेन यादव ने दबाव डालकर धरना समाप्त करने का भी आरोप लगाया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की नेता स्पर्धा चौधरी भी संयोजक उपेन यादव से मिलने पहुंची और आंदोलन के बारे में जानकारी ली. सरकार के रुख को लेकर भी उपेन यादव से विस्तार से चर्चा की गई. स्पर्धा चौधरी और उपेन यादव ने कहा कि दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और यह व्यक्तिगत मुलाकात की थी. वहीं धरने में आ रही समस्याओं के बारे में भी चौधरी ने जानकारी ली.

वहीं उपेन यादव ने कहा कि हमने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया था और जब तक हमें सरकार की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहा रहेगा. महासंघ ने उपचुनाव में कैंडिडेट खड़े कर दिए है. उपेन यादव ने कहा कि आज तक हर बार आंदोलन में हमें केवल आश्वासन ही मिलते रहते हैं, लेकिन हमारी मांगे पूरी नहीं होती है. सरकार लिखकर देगी तो उसे जरूर हमारी मांगे पूरी करनी पड़ेगी. यादव ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर आंदोलन को तोड़ने का आरोप लगाया. यादव ने कहा कि वे अपने लोगों को भेजकर हमारे आंदोलन को उग्र करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें-JDA के 9 नए प्रोजेक्ट में चरणबद्ध होगा काम, पहले चरण में इन जगहों पर होगा ट्रैफिक लाइट फ्री

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को सिविल लाइंस तक ले जाना चाह रहे थे. जनता के सामने डोटासरा का षडयंत्र विफल हो चुका है. अब हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. यादव ने डोटासरा से इस्तीफा भी मांगा और मुख्यमंत्री से बेरोजगारों की मांगे पूरी करने की मांग की. उपेन यादव ने कहा कि अनशन और महापड़ाव के कारण 10 से अधिक बेरोजगारों की तबीयत खराब हो चुकी है. इसलिए हम मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे है कि वे बेरोजगारों की पुकार सुने. यदि हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तो हम उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details