जयपुर.अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की ओर से पिछले 5 दिनों से धरना दिया जा रहा था. जो शुक्रवार को समाप्त हो गया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वो उग्र-आंदोलन करेंगे.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर ये धरना प्रदर्शन 24 फरवरी को शुरू किया गया था. दरअसल, कर्मचारियों ने वेतन कटौती, सामंत कमेटी की रिपोर्ट लागू करने सहित अलग-अलग मांगे सरकार के सामने रखी. लगातार धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद भी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली गई है.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों की वेतन कटौती को लेकर अबतक कोई निर्णय नहीं किया है. सामंत कमेटी की रिपोर्ट भी लागू नहीं की है. ठेकाकर्मियों को मानदेय बढ़ाने और नियमित करने सहित उनकी अलग-अलग मांगें थीं, जिसे सरकार ने पूरा नहीं किया है. इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.