राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में फंसे लोगों को भोजन और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण - लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लॉकडाउन में फंसे लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है. इसके तहत प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के सचिवों को निर्देशित कर दिए हैं.

jaipur news, जयपुर की खबर
लॉकडाउन में फंसे लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के मिले आदेश

By

Published : Mar 28, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लॉकडाउन में फंसे लोगों को भोजन, आश्रय और चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है. इसके लिए सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने प्रदेश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवों को निर्देश दिए हैं.

सदस्य सचिव ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से परेशान लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी हजारों लोगों के पास आश्रय, भोजन और चिकित्सीय सुविधाएं नहीं है. वे लोग भूख से बेहाल है. ऐसे में सचिव स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर इन लोगों के भोजन, रात्रि विश्राम और चिकित्सा का इंतजाम करें.

पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के एससी-एसटी एसोसिएशन की पहल, प्रधानमंत्री सहायता कोष में देंगे 1 दिन का वेतन

इसके अलावा दूसरे राज्यों से लोगों के आने पर रोक है. लेकिन गुजरात, यूपी, हरियाणा और पंजाब की सीमा से लोग आ रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया जाए और इन लोगों को सरकारी या निजी स्कूलों में रुकने या शेल्टर होने की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही सदस्य सचिव ने निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details