जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लॉकडाउन में फंसे लोगों को भोजन, आश्रय और चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है. इसके लिए सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने प्रदेश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवों को निर्देश दिए हैं.
सदस्य सचिव ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से परेशान लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी हजारों लोगों के पास आश्रय, भोजन और चिकित्सीय सुविधाएं नहीं है. वे लोग भूख से बेहाल है. ऐसे में सचिव स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर इन लोगों के भोजन, रात्रि विश्राम और चिकित्सा का इंतजाम करें.