राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूपी में योगी के चेहरे पर अरुण सिंह राजी लेकिन राजस्थान में घोषणा से परहेज, कहा- गलत बयानबाजी करने वालों पर होगी कार्रवाई

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे. अरुण सिंह ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के अगले चेहरे को लेकर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की.

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, State in-charge Arun Singh
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह

By

Published : Jun 22, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 11:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान के प्रदेश प्रभारी और यूपी से राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे. वे बेहतर काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें क्यों बदलेंगे, लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री के अगले चेहरे को लेकर किसी भी घोषणा से उन्होंने परहेज किया. राजस्थान को लेकर अरुण सिंह ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा और किसके नेतृत्व में चुनाव होगा यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा.

पढ़ेंःघनश्याम तिवाड़ी के बाद अब वरिष्ठ नेता कुलदीप धनखड़ की भाजपा में हुई घर वापसी

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए अरुण सिंह ने यह भी कहा कि जो नेता गलत बयान बाजी कर रहे हैं, संगठन से उनकी सूची भी मांगी गई है. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई भी करेंगे.

अरुण सिंह का यूपी की राजनीति पर बयानबाजी

अरुण सिंह राजस्थान भाजपा में किसी भी प्रकार की गुटबाजी की बात से इनकार भी करते नजर आए. उन्होंने कहा कि बयान देने वाले नेता और कार्यकर्ता को लेकर कहा कि यदि बयान देना ही है तो कांग्रेस के खिलाफ दें बीजेपी के खिलाफ नहीं. साथ ही बयान देने से पहले यह भी सोचें कि इससे पार्टी को ही नुकसान होगा. अरुण सिंह ने यह भी कहा कि राजस्थान भाजपा के किसी भी बड़े या प्रमुख नेता ने ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया.

डोटासरा और गहलोत पर भी साधा निशाना

सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों का भी जवाब दिया और गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर से बाहर क्यों नहीं निकल रहे. वहीं, डोटासरा को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले सचिन पायलट और गहलोत के झगड़े को निपटाने बाद में बाहर की सोचे.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री का होम क्वॉरेंटाइन केवल राजनीतिक तूफान को रोकने और पायलट को मक्खी की तरह निकालने के लिए है: गुलाबचंद कटारिया

अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार से अपने घर में बैठे हैं और बाहर नहीं निकल रहे हैं, उसके बाद कांग्रेस शायद मान चुकी है कि वह दोबारा कभी सत्ता में नहीं आएगी. जितना सत्ता का सुख भोगना है भोग लें. इस दौरान अरुण सिंह ने वैक्सीनेशन बर्बादी, बढ़ते अपराध सहित विभिन्न मामलों को लेकर राजस्थान सरकार पर पूर्व के आरोपों को दोहराया.

मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो कांग्रेस में होगा विस्फोट

अरुण सिंह ने कहा कि जिस दिन गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उस दिन कांग्रेस और सरकार में बड़ा विस्फोट होगा. जिसे न तो सोनिया गांधी संभाल पाएगी और न ही राहुल गांधी.

Last Updated : Jun 22, 2021, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details