जयपुर.राजस्थान के प्रदेश प्रभारी और यूपी से राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे. वे बेहतर काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें क्यों बदलेंगे, लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री के अगले चेहरे को लेकर किसी भी घोषणा से उन्होंने परहेज किया. राजस्थान को लेकर अरुण सिंह ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा और किसके नेतृत्व में चुनाव होगा यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा.
पढ़ेंःघनश्याम तिवाड़ी के बाद अब वरिष्ठ नेता कुलदीप धनखड़ की भाजपा में हुई घर वापसी
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए अरुण सिंह ने यह भी कहा कि जो नेता गलत बयान बाजी कर रहे हैं, संगठन से उनकी सूची भी मांगी गई है. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई भी करेंगे.
अरुण सिंह राजस्थान भाजपा में किसी भी प्रकार की गुटबाजी की बात से इनकार भी करते नजर आए. उन्होंने कहा कि बयान देने वाले नेता और कार्यकर्ता को लेकर कहा कि यदि बयान देना ही है तो कांग्रेस के खिलाफ दें बीजेपी के खिलाफ नहीं. साथ ही बयान देने से पहले यह भी सोचें कि इससे पार्टी को ही नुकसान होगा. अरुण सिंह ने यह भी कहा कि राजस्थान भाजपा के किसी भी बड़े या प्रमुख नेता ने ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया.
डोटासरा और गहलोत पर भी साधा निशाना