जयपुर.राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गहलोत सरकार अलर्ट मोड पर है. सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में धारा 144 की अवधि 1 महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब 21 जून तक धारा 144 प्रभावी रहेगी. इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
गृह विभाग की अधिसूचना से सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में धारा 144 लगाने की पावर मिल गई है. धारा 144 की अवधि 21 मार्च को समाप्त हो रही थी. अधिसूचना के अनुसार आईपीसी 1973 की धारा 144 की उपधारा 4 में मौजूद शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्य सरकार ने धारा 144 की अवधि को बढ़ाकर 21 जून कर दी है. सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण से मानव जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के मद्देनजर अवधि बढ़ाई है.