राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य खेलों का गुरुवार को होगा शुभारंभ, वहीं 3 तारीख से 6 तारीख तक चलेंगे राज्य खेल - जयपुर खबर

गुरुवार को राज्य खेलों की शुरुआत होगी. जिसमें 33 जिलों के साढ़े आठ हजार बालक-बालिकाएं हिस्सा लेंगे. इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत एसएमएस स्टेडियम में अशोक गहलोत द्वारा की जाएगी.

राज्य खेलों का शुभारंभ, state games launch
राज्य खेलों का शुभारंभ

By

Published : Jan 1, 2020, 9:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पहली बार सरकार की ओर से राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन एसएमएस स्टेडियम में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे.

राज्य खेलों का गुरूवार को होगा शुभारंभ

राज्य खेलों में प्रदेश भर के 8000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन खेलों में 18 अलग-अलग खेलों को शामिल किया गया है. राज्य खेलों के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना पूरी तरीके से जुटे हुए हैं. इन खेलों का आयोजन 3 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जाएगा.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र

बता दें कि गहलोत गुरुवार शाम 4:00 बजे स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इन खेलों का आगाज करेंगे. इन खेलों में शूटिंग के सबसे कम और एथलेटिक्स के सबसे अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इन खेलों में 4500 बालक और 3500 बालिकाएं हिस्सा लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details