जयपुर. प्रदेश में पहली बार सरकार की ओर से राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन एसएमएस स्टेडियम में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे.
राज्य खेलों में प्रदेश भर के 8000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन खेलों में 18 अलग-अलग खेलों को शामिल किया गया है. राज्य खेलों के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना पूरी तरीके से जुटे हुए हैं. इन खेलों का आयोजन 3 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जाएगा.