जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को अगर किसी बात का सबसे ज्यादा इंतजार है, तो वह है करीब 6 महीने से लंबित चल रही प्रदेश कार्यकारिणी का. प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने यह दावा भी किया था कि गत 31 दिसंबर तक प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी, लेकिन अब लगता नहीं है कि गुरुवार शाम तक यह कार्यकारिणी घोषित हो सकेगी.
इसका कारण साफ है कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को ही कार्यकारिणी का प्रस्ताव बनाकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भेजा गया है और अब लगता है कि कार्यकारिणी आने में कुछ समय और लगेगा. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस की ओर से काम पूरा कर दिया गया है और प्रस्ताव बनाकर दिल्ली आलाकमान को भेज दिया गया है. अब दिल्ली आलाकमान जैसे ही कार्यकारिणी को लेकर फैसला करेगा, नाम सबके सामने आ जाएंगे.