जयपुर. राज्य की गहलोत सरकार गुरुवार को राज्य का आम बजट पेश करेगी. विधानसभा में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्त मंत्री के तौर पर सरकार का आम बजट पेश करेंगे. बजट के चलते गुरुवार को प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही नहीं होगी. सरकार के इस बजट से जनता को खासी उम्मीदें हैं.
इससे पहले बुधवार सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बजट को अंतिम रूप दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य, वित्त विभाग के शासन सचिव हेमंत गेरा, डॉ. पृथ्वीराज, सुधीर शर्मा और बजट निदेशक शरद मेहरा भी मौजूद थे. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी माह के पहले सप्ताह में लगातार दो दिन तक सचिवालय में उद्यमियों, कर्मचारियों, एनजीओ, किसान, पशुपालक और आमजन के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए थे.