जयपुर.राजस्थान इंटेलिजेंस ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (Military Engineering Service Jodhpur) के जोधपुर जोन के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया था. आज राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन पुलिस रिमांड पर दिया है. पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि पाकिस्तानी महिला हैंडलर की ओर से कर्मचारी को हनी ट्रैप (honey trap) में फंसा कर पाकिस्तान के लिए भारतीय सेना से जुड़ी कई जानकारियां (Indian army intelligence) प्राप्त की जा रही थीं.
मोबाइल ने उगले राज
आरोपी के मोबाइल से कई राज सामने आए हैं. पाकिस्तानी महिला के साथ हुई अश्लील चैट भी सामने आई है. आरोपी काफी समय से भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाक महिला हैंडलर को दे रहा था. राजस्थान इंटेलिजेंस को इनपुट मिला था कि मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना के सामरिक महत्व से जुड़ी सूचनाएं भेज रहा था. इंटेलिजेंस की ओर से कर्मचारी पर निगरानी रखी गई और इसके बाद हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तानी महिला हैंडलर के साथ की गई अश्लील चैट के साथ ही सेना की सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के भी सबूत मिले हैं. राजस्थान इंटेलिजेंस के अधिकारियों के मुताबिक महिला पाक हैंडलर को सूचनाएं किस प्रलोभन में आकर, किन माध्यमों से भिजवाई गई हैं, और सूचना एकत्रित करने में किन-किन लोगों का सहयोग रहा है, इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिलाओं ने MES कर्मचारी को बनाया हनी ट्रैप का शिकार
आरोपी के बैंक खातों से संबंधित रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. आरोपी के मोबाइल नंबर और पाक महिला हैंडलर के मोबाइल नंबरों से संबंधित व्हाट्सएप का डाटा भी प्राप्त किया जा रहा है. इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आरोपी को 17 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
व्हाट्सएप पर हुई थी दोस्ती
बता दें कि राम सिंह की पाकिस्तान महिला हैंडलर से व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे महिला ने कर्मचारी राम सिंह को हनी ट्रैप में फंसा लिया और फिर भारतीय सेना की जानकारियां प्राप्त करना शुरू कर दिया. आरोपी भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल में खींच लेता था और फिर व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी महिला हैंडलर को भेज देता था.